1 To 50 संस्कृत में गिनती | Counting In Sanskrit 1 to 50

संस्कृत में 1 से 50 तक गिनती नमस्कार दोस्तों वर्तमान में हर बच्चे को हिंदी और इंग्लिश में तो गिनती अच्छी तरह से आती है लेकिन भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत जो भारत की संस्कृति की अभिन्न अंग उसके अंदर गिनती कोई नहीं बोल पाता। भारत में स्कुल के अंदर अंग्रेजी सीखने पर ज्यादा बल दिया जाता है लेकिन भारत की सदियों से चली आ रही संस्कृत को एक विषय का दर्जा तो जरूर प्राप्त है लेकिन वो भी तृतीय भाषा के रूप में 

इसलिए अपने बच्चों को संस्कृत भाषा बोलना और लिखना सिखाना आपका कर्तव्य है। इस लेख में 1 To 50 Counting संस्कृत में बताई गयी है जिसे आप अपने परिवार के अंदर जो भी बच्चे छोटी कक्षाओं में पढ़ रहे है उन्हें सिखाए ताकि परीक्षाओं में Counting In Sanskrit 1 to 50 से संबधित प्रश्न आने पर उन्हें आसानी से हल कर सकें।

 

 

NUMBER

शब्दो में

संस्कृत में

1

एक

प्रथमः

2

दो

द्वितीयः

3

तीन

तृतीयः

4

चार

चतुर्थः

5

पाँच

पंचमः

6

छह

षष्टः

7

सात

सप्तमः

8

आठ

अष्टमः

9

नौ

नवमः

10

दस

दशमः

11

ग्यारह

एकादशः

12

बारह

द्वादशः

13

तेरह

त्रयोदशः

14

चौदह

चतुर्दशः

15

पन्द्रह

पंचदशः, पञ्चदश

16

सोलह

षोड़शः

17

सत्रह

सप्तदशः

18

अठारह

अष्टादशः

19

उन्नीस

एकोनविंशतिः, ऊनविंशतिः

20

बीस

विंशतिः

21

इक्कीस

एहेतुंशतिः

22

बाईस

द्वाविंशतिः

23

तेईस

त्रयोविंशतिः

24

चौबीस

चतुर्विंशतिः

25

पच्चीस

पञ्चविंशतिः

26

छब्बीस

षड्विंशतिः

27

सत्ताईस

सप्तविंशतिः

28

अट्ठाईस

अष्टविंशतिः

29

उनतीस

नवविंशतिः, एकोनत्रिंशत्

30

तीस

त्रिंशत्

31

इकतीस

एकत्रिंशत्

32

बत्तीस

द्वात्रिंशत्

33

तैंतीस

त्रयस्त्रिंशत्

34

चौंतीस

चतुर्त्रिंशत्

35

पैंतीस

पञ्चत्रिंशत्

36

छत्तीस

षट्त्रिंशत्

37

सैंतीस

सप्तत्रिंशत्

38

अड़तीस

अष्टात्रिंशत्

39

उनतालीस

ऊनचत्वारिंशत्, एकोनचत्वारिंशत्

40

चालीस

चत्वारिंशत्

41

इकतालीस

एकचत्वारिंशत्

42

बयालीस

द्वाचत्वारिंशत्

43

तैंतालीस

त्रिचत्वारिंशत्

44

चौवालीस

चतुश्चत्वारिंशत्

45

पैंतालीस

पंचचत्वारिंशत्

46

छियालीस

षट्चत्वारिंशत्

47

सैंतालीस

सप्तचत्वारिंशत्

48

अड़तालीस

अष्टचत्वारिंशत्

49

उनचास

एकोनपञ्चाशत्, ऊनचत्वारिंशत्

50

पचास

पञ्चाशत्

 

ऊपर सूचि के अंदर 1 से 50 तक गिनती को संस्कृत के साथ साथ हिंदी में भी बताया गया है जिससे छात्रों को संस्कृत में गिनती सीखने में आसानी हो।

निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को ध्यान पूर्वक पढ़कर Counting In Sanskrit 1 to 50,1 To 50 Counting in sanskrit और संस्कृत में गिनती बोलना सीखा होगा। दोस्तों इस सूचि से आप आसानी से किसी को भी संस्कृत में गिनती आसानी सीखा सकते है और इसी तरह की अच्छी जानकारियाँ आपकी अपनी भाषा हिंदी में जानने के लिए वेबसाइट पर बार बार आते रहे आपका स्वागत है और किसी भी प्रकार का अगर आपको डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।  

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख Counting In Sanskrit 1 to 50,1 To 50 Counting in sanskrit और संस्कृत में गिनती के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  


यह भी पढ़े


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now