कुंभ राशि के लड़को के नाम | Kumbh Rashi Ke Naam | हिंदी में

कुंभ राशि से लड़को के नाम दोस्तों अगर आपके घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ जिसके लिए आप कुंभ राशि के लड़को के नाम की तलाश कर रहे है तो लेख को पूरा जरूर पढे। राशि का हर इंसान के जीवन में काफी महत्व होता है और राशि के माध्यम से ही उस इंसान की कमियों और अछाइयो का भी पता चलता है इसके अलावा कुंभ राशि के नाम वाले लड़के कौनसे कार्यो में सफल हो सकते है और उनका स्वभाव एवं उनका व्यक्तित्व कैसे रहेगा इससे संबधित जानकारी भी राशि से ही पता चलती है। 

भारत में बच्चे का नामकरण पूरी विधि से किया जाता है जिसमें बच्चे के नाम का पहला अक्षर ग, श, स निर्धारित होते है जिससे बच्चे की राशि ज्ञात होती है और उसके अनुसार ही बच्चे का भाग्य फल भी पता चलता है की बचा कौनसे कार्यो को करके सफलता प्राप्त कर सकता है अपने जीवन किस प्रकार से मेहनत करके आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा बच्चे की नाम की राशि से उसके वैवाहिक जीवन का बोध होता है। वर्तमान के आधुनिक समय में पुरानी परंपराओ के अनुसार मॉडर्न नाम चुनना काफी कठिन होता है क्योंकि बच्चे के नाम से उसकी पहचान होती है इसलिए अगर आप माता पिता है और अपने बच्चे के कुंभ राशि के लड़को के नाम तलाश रहे है तो लेख पूरा जरूर पढ़ें।


कुंभ राशि के लड़को के नाम

 

kumbh rashi ke naam


कुंभ राशि के अंतर्गत कई सारे अक्षर आते है इसलिए इन नामों की तलाश करना काफी मुश्किल होता है और परिवार सभी लोग भी बच्चे के लिए अलग अलग का नाम का सुझाव देते है जिससे माता पिता पूरी तरह कंफ्यूज हो जाते है लेकिन निम्न सूचि में आपको कुंभ राशि वाले लड़कों के नाम बताए गए है जिनमें से कोई भी अच्छा और प्यारा नाम आप अपने बच्चे को दे सकते है और उसे कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताए। 

 

नाम

अर्थ

गणक

गणितज्ञ, ज्योतिष

गुरीष

भगवान शिव, शक्ति का प्रतीक

गुरमीत

गुरु का मित्र, गुरु का प्रिय

गरिमन

प्रभावशाली, गहराई से सोचने वाला

गोरल

प्यार, सबसे अधिक आकर्षक

गौरांक

खुशहाली, उल्लास

गोविल

माननीय, आदर करने योग्य

ग्रहित

ज्ञान, स्वीकृति

गुणव

सद्गुणों का अधिकारी

गुनीत

प्रतिभाशली, अति उत्कृष्ट

गुंजिक

प्रतिबिंब, ध्यान

गुप्तक

संरक्षित, बचाव किया 

ग्राहिश

ग्रहों के देवता, ईष्ट

ग्रहिल

श्याम, नटखट

गौशिक

स्वतंत्र, उत्कृष्ट

गौरक

बुद्धि के देव, शुभ

गोपन

रक्षा करने वाला, संरक्षण

गिरवेन

ईश्वरीय, दिव्य भाषा

गविष्ट

प्रकाशमयी, उज्जवल

गयन

आकाश, गगन, ऊंचाई

गौतम

सचेत करने वाला, जीवंत

गौरांश

शक्ति का अंश, गौरी पुत्र

शमीक

संयमित, प्राचीन ऋषि

शामक

शांति प्रिय, शांत व्यक्ति

श्यामक

सांवला, श्री कृष्ण की तरह आकर्षक

शल्य

तीव्रता, तीर

शकुंत

नीला रंग, नील

शैवल

पर्वतों के देवता, विशाल

शैव

शुद्ध, ईमानदार

शादुल

खुशियां मनाने वाला, खुशहाल

शमित

शांतिपूर्ण, अनुसाशित

शनव

तेजस्वी, सूर्य

शंखी

विशाल, समुद्र

शनविक

समृद्ध, अमीर

शर्मद

नित्य, अनंत

शरुणम

नटखट, शरारती

सागरिक

समुद्र से संबंधित, विशाल

सौरिश

ईश्वर, भगवान विष्णु

सवीर

नेतृत्व करने वाला, नेता

सवित

सूर्य, मिठास

सायक

दयालु, मदद करने वाला

सेतु

योद्धा, पवित्र चिंह

सयन

दोस्त, दयालु

सरल

साधारण, ईमानदार

सारांश

संक्षेप, सटीक

सृजन

निर्माण, कलात्मक

सार्थक

बेहतरीन, अच्छा, पूर्ण

सर्वक

अलौकिक, संपूर्ण

सर्वस्व

हास्यपूर्ण, दयालु

दमन

जो नियंत्रित करता है

दामोदर

भगवान गणपति

दर्शन

धार्मिक पाठ

दमियन 

जानवरों का शिक्षक

दबीत

योद्धा

दशरथ:

भगवान राम के पिता


निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपने लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको कुंभ राशि  वाले नाम के बारे में जानकारी मिली होगी और आप अपनी बेटी को वे नाम देकर उसकी एक अलग पहचान बना सकते है और जितना नाम आकर्ष्क होगा उतने ही लोग उसकी तरफ आकर्षित भी होंगे। इस सूचि के अलावा भी अगर आपको अपनी बेटी के लिए नाम नहीं मिल रहा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए आपको और भी ज्यादा न से लड़को के नाम बताने का प्रयास करेँगे।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख कुंभ राशि से लड़को के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


यह भी पढ़ें 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now