आईपीएल 2022 की अंकतालिका | IPL 2022 Points Table


आईपीएल 2022 अंक तालिका दोस्तों दुनियाँ की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है जो भारत में सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक त्यौहार की तरह माना जाता है करोड़ो लोग टीवी से चिपक जाते है जब उनकी टीम का मैच चल रहा होता है। राजस्थान के रेगिस्तान से लेकर तमिलनाडु के समुद्री तटों तक हर कोई अपनी टीम को जिताने के लिए प्रार्थना करता है और अब तो आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात भी शामिल हो गयी है जिससे देश के सबसे बड़े राज्य उतर प्रदेश के लोग भी अब इस त्यौहार का दिलचस्पी से आनंद उठाते है जहाँ बैंगलोर के दर्शक ई साला कप नमदे से पूरा मैदान सर पर उठा लेते है तो वहीं सभी टीमों के दर्शको में एक अलग जोश देखने को मिलता है। अगर आप भी आईपीएल के फैन है और अपनी टीम आईपीएल 2022 में अंकतालिका में कौनसे स्थान पर है या आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल देखना चाहते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

आईपीएल 2022 की अंकतालिका - IPL 2022 Points Table


आईपीएल 2022 की शुरुआत चेन्नई और कोलकाता के मुकाबले के साथ होगी जिसके पश्चात लीग स्टेज के मुकाबले शुरू हो जाएंगे इस दौरान कई मुकाबले रात में होंगे तो कई मुकाबले दिन के अंदर खेलें जाएँगे। आईपीएल 2022 के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेलें जाएंगे। आईपीएल 2022 में आपकी टीम कौनसे स्थान पर है यह आप नीचे दी गयी IPL 2022 Points Table, IPL ke ank, IPL 2022 ka ank Talika से जान सकते है। 

 

टीम

मैच

जीते

हारे

टाई

अंक

N.R.R

DC

01

01

00

00

02

+0.914

PBKS

01

01

00

00

02

+0.697

KKR

01

01

00

00

02

+0.639

RR

00

00

00

00

00

0.000

SRH

00

00

00

00

00

0.000

LSG

00

00

00

00

00

0.000

GT

00

00

00

00

00

0.000

CSK

01

00

01

00

00

-0.639

RCB

01

00

01

00

00

-0.697

MI)

01

00

01

00

00

-0.914

 

आईपीएल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाँ की सबसे बड़ी लीग है इसके अंदर आपको भारत और पूरी दुनिया के सभी खिलाडी खेलते हुए दिखाई देते है इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाडी भी आपको इसी लीग में खेलते दिखाई देंगे।

आईपीएल 2022 टीम


आईपीएल 2022 में आपको कुल 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी क्योंकि इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात शामिल हुई है जिस कारण आईपीएल का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है पहले 8 टीम में से 4 टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती थी लेकिन इस 10 टीमों में से 4 टीमें ही आपको प्लेऑफ में खेलती नजर आएगी तो देखते है ढाई महीनो के इस घमासान के बाद कौनसी आईपीएल 2022 जित पाएगी। 

 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने आईपीएल 2022 की अंक तालिका अच्छी तरह से देखि होगी और आपको आपकी टीम का आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में कौनसा स्थान है यह भी आपको पता चला होगा। इसके अलाव भी आईपीएल से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और आप कौनसी टीम के समर्थक है कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए या Fiewin App से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  

 

यह भी पढ़े



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now