जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है ||
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
रामनवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई ||
नवमी तिथि मधुमास पुनिता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा ||
श्री रामचंद्र कृपालु भज,
मन हरण भवभय दारुणम,
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज पद कंजारुणम ||
Ram Navami 2022 status
राम ज्यांचे नाव आहे,
अयोध्या ज्यांचे गांव आहे,
असा हा रघुनदंन आम्हास,
सदैव वंदनीय आहे ||
क्रोध को जिसने जीता,
जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत,शत्रुध्न,लक्ष्मण के है भ्राता,
जिनके चरणों में है हनुमंत लला,
वो पुरुषोत्तम राम है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि - कोटि प्रणाम है ||
राम आपके जीवन में प्रकार लाये,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए,
तेज कर ज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये ||
गरज उठे गगन सारा,समुद्र छोड़े अपना किनारा।
हिल जाए जहान सारा,जब गूंजे जय श्री राम का नारा ||
जिस नाम से पत्थर भी तैर जाते है,
जिस नाम से पापी भी बैंकुठ को पा जाते है,
यही है जीवन का आधार प्रेम से बोलो जय श्री राम ||
केवल डरपोक और कमजोर ही चीजों को भाग्य पर छोड़ते है,
लेकिन जो मजबूत और खुद पर भरोसा करने वाले होते है,
वे कभी भी नियति या भाग्य पर निर्भर नहीं करते ||
Ram Navami Wishes In Hindi
हाथ में तलवार है,
वाणी में भी धार है,
फिर भी रहते शांत है,
क्योंकि श्री राम के संस्कार ||
गंगा बड़ी गोदावरी,
तीर्थ बड़ा प्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी,
जहाँ राम लिए अवतार ||
ज़िद पर अड़ जाए तो रुख मोड़ देते है,
तूफानों के
तुमने देखें कहाँ है तेवर श्री राम के
दीवानों के ||
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो है प्रभु आपके
दीवानेपन की मस्ती चाहिए
जय श्री राम
शौक ऊँचे है, रुतबा ऊँचा है।
रामभक्तों के आगे ये जमाना झुका है ||
राम का पाठ जिंदगी को,
आसान बनाता है
हर पल कुछ नया करने का
पाठ पढ़ाता है ||
जिसके मन में राम बसें हों,
उसकी आँखे कभी नहीं रोती,
जीवन सुखमय हो जाता है,
उन पर कृपा प्रभु की होती ||
गुणवान तुम,बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम,पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम ||
Aap Sabhi Ko Ram Navami Ki Hardik Shubhkamnaye
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख लो,
खुल जाते है सारे भाग,
कोई पुकार के देख लें ||
राम नाम का महत्व न जाने,
वो ज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है ||
निकली है सज धज के,
राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी ||
श्री राम के चरण कमल और
सिर झुकाए और जीवन में,
हर ख़ुशी पाए ||
राम नवमी पर जन्म हुआ,
इस मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का,
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर फैराया
पताका सच्चाई का ||
Ram Navmi Wishes In Hindi
मन श्री राम मंदिर है,
यहाँ उसे बिराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना ||
पानी में नेक नाम कभी डूबते नहीं,
सच्चाई के रंग धोने से कभी छूटते नहीं,
इंसानियत का फर्ज जो चुकता नहीं,
रामजी ऐसे बंदो पे मेहर करना भूलते नहीं ||
प्रभु श्री राम का जन्म हुआ आज,
हम सब बड़े पावन हुए आज,
सब मिलकर मनाएँगे खुशियाँ आज,
ऐसा है राम नवमी का त्यौहार आज ||
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को पूरा पढ़ा होगा और राम नवमी की शुभकामना देने के लिए Ram Navami quotes Hindi,Ram Navami quotes in hindi,Ram Navami ki hardik shubhkamnaye,Ram Navami ki hardik shubhkamnaye image,Ram Navami status In Hindi,Ram Navami 2022 status,Ram Navami hindi status और Ram Navami wishes in hindi के बारे में अच्छी तरह जानकारी मिली होगी। इनके माध्यम से आप अपने दोस्तों,परिवारजनों को व्हाट्सप्प,इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाऐं दें सकते है।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख पेड़ों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Post a Comment