मोबाइल रिचार्ज कैसे करें | ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें | हिंदी में

मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें दोस्तों अगर आपके पास भी मोबाइल फोन है तो आपको हर महीने रिचार्ज करवाते समय यह सवाल जरूर आता होगा और आपकी इसी समस्या का समाधान आपको इस लेख में मिल जाएगा। दोस्तों अगर आपको मोबाइल रिचार्ज करना नहीं आता है और आप दुकानदार से मोबाइल रिचार्ज करवाते है तो आपको रिचार्ज प्लान के अलावा अलग से चार्ज दूकानदार को देना पड़ता है जिससे रिचार्ज काफी महंगा पड़ता है। इस लेख को पूरा पढ़ने के पश्चात आप अपने मोबाइल से खुद रिचार्ज कर सकेंगे और रिचार्ज करने के बदलें आपको काफी अच्छा कैशबैक भी मिलेगा जिससे आपका रिचार्ज काफी सस्ता होगा। 

वर्तमान में इंटरनेट युग है और लोगों के लिए खाने जितना आटा जरूरी है उतना ही जीवन बिताने के लिए डाटा जरूरी है इसलिए जिस व्यक्ति के पास मोबाइल है उसे रिचार्ज करवाना ही पड़ता है। दोस्तों अगर आप भी मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें जानकर दुकानदार को अतिरिक्त चार्ज बचाना चाहते है और हर रिचार्ज पर 2 से 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त करना चाहते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़े। 


मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें


मोबाइल रिचार्ज कैसे करें



वर्तमान में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पेटीएम,फोन पे जैसे कई सारे UPI App मौजूद है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और साथ ही कई सारे वाउचर भी जीत सकते है। भारत के ज्यादतर क्षेत्रों में लोग इनके बारे में नहीं जानते है जिस कारण वे इन Apps के माध्यम से रिचार्ज नहीं कर पाते है। 
इस लेख में आपको रिचार्ज करने के लिए जो भी App बताए जाएँगे उनमें हर रिचार्ज पर आपको कुछ न कुछ कैश प्राइज जरूर मिलेगा जो आपके लिए भी काफी फायदेमंद साबित होंगे। इसके अलावा आप इन App से घर बैठे Jio,Vodaphone और Airtel के साथ साथ सभी इंटरनेट ऑपरेटर पर रिचार्ज कर सकते है। आप घर बैठे रिचार्ज करके कैशबैक पाने के लिए निम्न App का उपयोग कर सकते है। 


One Code App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?


One Code एक ऑनलाइन Earning App है जिसके माध्यम से रिचार्ज के साथ साथ कई छोटे छोटे टास्क पूरा करके हर महीने 1 लाख रुपए कमा सकते है। इस लेख में आपको सिर्फ मोबाइल रिचार्ज करने के बारे में बताया गया है और आपको One Code से प्रति रिचार्ज पर 2 प्रतिशत कमीशन अवश्य मिलेगा। 

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके One Code App Open करके Account बनाए,
  • अब नीचे नजर आ रहे Brands पर क्लिक करके,
  • अब आपको सबसे पहला विकल्प Recharge & Bill Payments का मिलेगा उस पर क्लिक करके Recharge Now पर क्लिक करें,यहाँ पर आपको रिचार्ज कमीशन भी देखने को मिलेगा,
  • अब आपको अपना नाम,मोबाइल नंबर,Operater जैसे Jio को चुनकर अपना राज्य चुनना है और Confirm पर क्लिक करना है,
  • अब आपको अपना रिचार्ज प्लान चुनने के पश्चात कन्फर्म पर क्लिक करना है,
  • अब आप Pay पर क्लिक करके UPI,डेबिट कार्ड,Paytm और Phone Pe से भुगतान कर सकते है। 
  • अब आपका रिचार्ज पूरा हो जाएगा और प्राप्त कमीशन डैशबोर्ड पर नजर आ जाएगा। 


True Balance से Mobile रिचार्ज कैसे करें ?


True Balance एक लोन देने वाला App है जिसके मध्यम से यूजर्स 10000 से 50000 तक का लोन ले सकते है इसके अलावा आप True Balance से मोबाइल रिचार्ज करके 2 प्रतिशत कैशबैक अर्जित कर सकते है। True Balance से आप पर्सनल लोन भी ले सकते है और आसान किश्तों में वापस चूका भी सकते है। True Balance से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके True Balance App Open करके अपना Account बनाए,
  • अब आपको सामने ही प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें,
  • अब आपको रिचार्ज करने वाले मोबाइल नंबर डालने है,
  • अब आपको All Plans पर क्लिक करके अपना प्लान चुनना और प्रोसीड पर क्लिक करना है,
  • अब आप UPI या डेबिट कार्ड से Pay कर सकते है और आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा और कैशबैक को आप डैशबोर्ड पर देख सकते है जिसका उपयोग अगले रिचार्ज के दौरान कर सकते है। 


Paytm से रिचार्ज कैसे करें ?


Paytm भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन लेन देन वाले प्लेटफार्म में से एक है जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा और बड़ी मात्रा यूजर्स Paytm से मोबाइल रिचार्ज करते है। Paytm से रिचार्ज करने पर आपको कई सारे अलग अलग कंपनी के वाउचर और पॉइंट मिलते है जिन्हें आप कैश में बदल सकते है। Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके अपने मोबाइल में Paytm Open करके Account बनाए और KYC पूरी करें,
  • अब आपको Paytm Open करते ही सामने Mobile Recharge का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,
  • अब आपको रिचार्ज वाले मोबाइल नंबर डालने है,
  • अब अपना रिचार्ज प्लान चुनें और UPI,डेबिट कार्ड,Paytm Wallet और Paytm Payment बैंक से Pay करें,
  • अब आपका रिचार्ज सफलता पूर्वक हो जाएगा और आपके सामने वाउचर दिखाई देगा जिसे स्क्रेच करके आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा। 


:- Paytm Account कैसे बनाए


मोबाइल से रिचार्ज करने के फायदे 


  • मोबाइल से आप घर बैठे रिचार्ज कर सकते है आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है 
  • दुकान से रिचार्ज करवाने पर दुकानदार अतिरिक्त शुल्क लेता है और मोबाइल से रिचार्ज करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है 
  • मोबाइल से रिचार्ज करने पर आपको हर रिचार्ज पर कमीशन मिलता है 
  • मोबाइल से रिचार्ज करके आप अपना पॉकेट मनी भी आसानी से अर्जित कर सकते है। 


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने यह लेख अंत तक पढ़ा होगा और आपको मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी जिससे आप भी घर बैठे अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और साथ में पैसे भी कमा सकते है। दोस्तों वर्तमान के डिजिटल युग में आपको मोबाइल से रिचार्ज करना तो आना ही चाहिए और इस लेख को पढ़ने के पश्चात आप अपना पहला रिचार्ज ऊपर बताए गए किसी भी App से जरूर करें और कोई भी परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख मोबाइल रिचार्ज कैसे करें | ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें | हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


मोबाइल से रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छे App कौनसे है ?

मोबाइल से रिचार्ज करने के लिए निम्न App सबसे अच्छे है। 

  • Paytm 
  • One code 
  • True balance 
  • Phone Pe 
  • Cashkaro  

फ्री रिचार्ज कैसे करें ?

दोस्तों आप Onecode App पर बताए गए टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते है और उनसे ही एक दम फ्री रिचार्ज कर सकते है। 





Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now