Groww App क्या है और Groww App कैसे यूज करें दोस्तों भारत में पिछले कुछ समय से युवा से लेकर बड़ो तक की रूचि शेयर मार्केट में काफी बड़ी है और बड़ी मात्रा में लोग शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद कर रहे है लेकिन शेयर मार्केट में रिस्क भी काफी ज्यादा है इसलिए लोग बिना सोचे समझें निवेश करते है जिससे उन्हें एक बड़ा लॉस भी उठाना पड़ता है।
इसी बीच लोगों को म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में भी काफी सुनने को मिला जिसके माध्यम से पैसा निवेश करने पर लॉस होने का खतरा भी काफी कम रहता है इसमें कई निवेशक अपने पैसे को एक म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है जिसके पश्चात म्यूच्यूअल फंड के एक्सपर्ट द्धारा उसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है और जो भी प्रॉफिट होता है उसे सभी निवेशको में बाँट दिया जाता है।
अगर आप भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए Groww App काफी अच्छा प्लेटफार्म है और कई लोग Groww App से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें यह भी जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें आपको Groww App क्या है और Groww App कैसे यूज़ करें के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
Groww App क्या है?
Groww App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से यूजर्स Share Market,Digital Gold,SIP और म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर कर सकते है। Groww App Nextbillion Technology द्धारा अप्रैल 2016 में संचालित investment प्लेटफार्म है जिसके सीईओ ललित केशरे है और हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसा को फाउंडर और सहायक है।
Groww App भारत के करोड़ो निवेसकों का भरोसेमंद और विश्वसनीय इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म है और बड़ी मात्रा में लोग Groww App से म्यूचुअल फंड, स्टॉक, डिजिटल सोना और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में निवेश करना पसंद करते है। इसके अलावा नए ट्रैडर्स के लिए Groww App काफी अच्छा साबित हो सकता है और इसका simple और आसान डैशबोर्ड हर किसी को आसानी से समझ आ जाता है।
Groww App पर अकाउंट कैसे बनाए ?
- सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके Groww App डाउनलोड करके Open करें ,
- अब आपको Continue With Google पर क्लिक करें या Continue With Other Email पर क्लिक करके अपनी Email ID डालकर Next करें,
- अब आपको याद रहे जैसा पासवर्ड बनाना है और Enter करना है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है और प्राप्त OTP अपने आप Flip हो जाएगा।
- अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है जो अपने आप वेरीफाई हो जाएगा और जैसे ही आपको अपना नाम नजर आए कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें,
- अब आपको अपनी कुछ KYC डिटेल सब्मिट करनी होगी जो निम्न है
- सबसे पहले अपनी आधार कार्ड के अनुरूप Date Of Birth डालें और Gender,marital status,अपनी country चुनने के पश्चात next करें,
- अब आपको अपना काम जैसे बिजनेस,नौकरी इसके बाद अपनी वार्षिक आय चुनने के बाद माता पिता का नाम डालकर next करना है,
- अब अगर आप कोई Nominee जोड़ना चाहते है तो yes करें अन्यथा No करके Next करें,
- अब आपको अपनी बैंक डिटेल सबमिट करनी है जिसके लिए सबसे पहले अपना बैंक चुनें जैसे HDFC या SBI इसके बाद आपको अपने शहर की SBI ब्रांच के IFSC कोड(जिसे आप गूगल से जान सकते है) को डालना है और अपनी शाखा चुनें,
- अब आपको अपने Account Number डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना है और आपके अकाउंट में जैसे एक रुपया डिपॉज़िट होगा आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
- अब आपको Sign पर क्लिक करके अंगुली से पैन कार्ड जैसा sign करके सेव करना है।
- अब आप आसानी से Groww App के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करने लिए स्टॉक पर टिक और आपको ऊपर बताए प्रोसेस को ही करना है जिसके पश्चात आपका डीमैट Account Open हो जाएगा।
- Groww App से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए आपको Let's start पर क्लिक करके 4 नंबर का पिन बनाना है उसे वेरीफाई करना है और अब आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए तैयार है।
Groww App में KYC करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?
Groww App में KYC करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
- यूजर का Pan Card
- यूजर का Adhar Card
- यूजर का Bank Account
- यूजर का Internet Banking
- यूजर का Gmail
Groww App से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें ?
Groww App से आप आसानी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है और कम रिस्क में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है तो अगर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहते है तो निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- सबसे Groww App को Open करें और म्यूच्यूअल फंड वाले विकल्प पर क्लिक करें,
- अब आपको जिस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना है उस पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने उस म्यूच्यूअल फंड का ग्राफ Open हो जाएगा जिससे आप उस म्यूच्यूअल फण्ड का 1 साल, 3 साल और 5 साल तक का रिटर्न देख सकते है और नीचे आपको मिनिमम investment का विकल्प भी मिल जाएगा जिससे आप जान सकते है की आपको इस म्यूच्यूअल फंड में कम से कम कितना पैसा निवेश करना पड़ेगा।
- अब आपको नीचे दो विकल्प मिलेंगे पहला One Time यानि एक बार में ही पूरा निवेश और दूसरा Monthly SIP यानि हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करेंगे अपने अनुसार चुनें और क्लिक करें,
- जैसे Monthly SIP को चुनकर अपना Monthly SIP Amount डालकर हर महीने जिस तारीख को आप SIP भरेंगे उसे सेलेक्ट करके Invest Now पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना पैसा बिना निवेश किए कितने दिनों तक Grow Account में रखना है उसे चुनें इसके पश्चात आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएँगे
- अब आपको निवेश किए गए पैसे UPI,नेट बैंकिंग और Paytm आदि के माध्यम से ट्रांसफर करने है लेकिन इससे पहले You सेक्शन में जाकर देखें की आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो चूका है या नहीं।
- अब आप डैशबोर्ड में जाकर पोर्टफोलियो में अपने इन्वेस्ट को देख सकते है इसमें आपको इन्वेस्टमेंट और कर्रेंट प्रॉफिट देखने को मिल जाएगा।
Groww App से पैसे कैसे निकाले ?
आप किसी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है और जब आपको लगता है की आप अच्छे प्रॉफिट में है या आपको पैसे की जरूरत है और आप अपने निवेश किए हुए पैसे Groww App से बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है तो निम्न चरणों को पढ़कर आप आसानी से Groww App से पैसे निकाल सकते है।
- सबसे Groww App Open करें और डैशबोर्ड के सेक्शन में जाए,
- अब आपको आपके निवेश किये म्यूच्यूअल फंड देखने को मिलेंगे जिससे आपको पैसे निकालने उस पर क्लिक करें,
- अब आपको 2 विकल्प Redeem और Invest More देखने को मिलेंगे आपको Redeem पर क्लिक करना है,
- अब आपको जितने रुपए निकालने है वो यहाँ पर दर्ज कर बॉक्स पर टिक करके Redeem पर क्लिक करें,
- अब आपके पैसे सफलतापूर्वक Groww App से निकल चुके है और 2 - 3 दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट में जाएँगे।
Groww App यूज़ करने के क्या फायदे है ?
दोस्तों वर्तमान में इंटरनेट पर कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिनके माध्यम से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है और उनमे से एक Groww App भी है लेकिन आप Groww App को क्यों चुने यह जानने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- Groww App का इंटरफ़ेस इतना आसान है की कोई भी नया व्यक्ति भी इससे निवेश करना शुरू कर सकता है,
- Groww App पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी काफी आसान है और आप ऊपर बताए प्रोसेस के माध्यम से आसानी Groww App में रजिस्ट्रेशन कर सकते है,
- Groww App से आप स्टॉक मार्केट,SIP,डिजिटल गोल्ड के साथ साथ म्यूच्यूअल फंड में भी आसानी से निवेश कर सकते है,
- Groww App पर सभी म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में High Risk, Low Risk, Metanary Risk आदि के बारे में बताया गया है जिससे यूजर्स बिना डरें निवेश कर सकता है।
- अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे ब्याज में देने के बजाय Groww App में इन्वेस्ट करते है तो आपका पैसा सुरक्षित होने के साथ साथ बढ़ता रहता है,
- Groww App आपको बैंक और एफडी के मुकाबले काफी अच्छा रिटर्न प्रदान करता है,
- Groww App में आप अगर 1 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करते है तो भी आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है और आपकी इनकम ढाई लाख से कम होने पर आपको टैक्स भी नहीं देना पड़ता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को अंत तक पढ़ा होगा और आपको Groww App क्या है और Groww App में Account कैसे बनाए इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। दोस्तों Groww App भारत के सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफार्म में से एक है जिसके माध्यम से कोई नया व्यक्ति भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकता है। इसके अलावा भी आपके मन में कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए आपकी समस्या का हल जरूर निकलेगा।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख Refer and Earn In Hindi | Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
क्या Groww App सेफ है ?
किसी भी जगह चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन भारत में सबसे पहले व्यक्ति देखता है की जहाँ वे पैसा लगा रहा ही वो सेफ है या नहीं तो दोस्तों आपको बताना चाहता हूँ Groww App Association of mutual funds in india और Bombay Stock Exchange से रजिस्टर है जिसके दस्तावेज आपको Groww की Official वेबसाइट पर मिल जाएँगे। इसके अलावा भारत में Groww App के लाखों यूजर्स है जो Groww पर भरोसा रखते है।
Groww App किस देश का है ?
Groww App भारत का है इसे Nextbillion Technology डेवलप किया गया है और इसका मुख्यालय बैंगलोर कर्नाटक में है।
Groww App Charges इन हिंदी क्या है ?
वैसे तो Groww App में यूजर्स के लिए कोई चार्ज नहीं है लेकिन इंट्राडे करते समय आपको हर ट्रेड पर लगभग 20 रुपए चार्ज देना होगा।
Post a Comment