Paytm Money App क्या है अगर आप भी शेयर मार्किट में रूचि रखते है तो आपको इस एप्प के बारे में जरूर जानना चाहिए। दोस्तों Paytm आज लगभग हर तीसरे भारतीय के पास आपको देखने को मिल जाएगा और इसका कारण कंपनी द्धारा अपने यूजर्स को दी जा रही शानदार सुविधा है। Paytm अपने यूजर्स के लिए हर समय कुछ न कुछ नया लाता रहता है जैसे भारत में ऑनलाइन लेन - देन का उद्गम Paytm ने ही किया था और उसके बाद UPI,Paytm For Business के साथ Paytm Payment Bank जैसी सुविधा भी Paytm ने अपने ग्राहकों को दी है जिस कारण Paytm के यूजर्स की सँख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
भारत में युवाओं की रूचि शेयर मार्केट के प्रति देखते हुए Paytm ने भी अब शेयर मार्केट में कदम रखते हुए Paytm Money App लांच किया है जो एंड्राइड और IOS दोनों जगह उपलब्ध है इसके माध्यम से यूजर्स आसानी से KYC करके म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है और 1 प्रतिशत तक अतिरिक्त रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इस लेख में Paytm Money App क्या है और इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए लेख को पूरा जरूर पढें।
Paytm Money App क्या है ?
Paytm Money App One 97 ग्रुप की Paytm कंपनी द्धारा सचांलित के ब्रोकर App है जिसके माध्यम से यूजर्स अपने मोबाइल से आसानी से म्यूच्यूअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। भारत में लॉकडाउन के पश्चात शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड के प्रति लोगों में काफी रूचि बढ़ी और वे इसमें निवेश करने के लिए अलग अलग एप्प का इस्तेमाल कर रहे है और इसी कारण वर्तमान में ऑनलाइन ट्रेडिंग के App बड़ी मात्रा में इंटरनेट पर उपलब्ध है।
Paytm ऑनलाइन लेन देन और Paytm वॉलेट के माध्यम से पहले करोड़ों यूजर्स का भरोसा जीत चुकी है और अब कंपनी शेयर मार्केट के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए Paytm Money App जारी किया है जिसमें यूजर्स आसानी से डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है और साथ ही instant KYC करके कम ब्रोकरेज चार्ज में शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू कर सकते है।
Paytm Money App डाउनलोड कैसे करें ?
Paytm Money App एंड्रॉइड और Apple दोनों प्रकार के ऑपरेटिंग मोबाइल के लिए उपलब्ध है इसलिए Paytm Money App डाउनलोड करना काफी आसान है। आपको सबसे पहले Click Here पर क्लिक करना है या फिर आप Google Play Store पर जाकर भी इस App के बारे में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। आप अनुसार किसी भी तरह से Paytm Money App डाउनलोड कर सकते है तरीका एक ही है।
Paytm Money App में KYC Document Requirement
Paytm Money App डाउनलोड करने के पश्चात इसका उपयोग करके म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए आपको पहले KYC करनी होगी जिसके लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
- KYC करने वाले का आधार कार्ड
- KYC करने वाले पेन कार्ड
- KYC करने वाले की बैंक पास बुक
- KYC करने वाले की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- KYC करने वाले का मोबाइल नंबर
- KYC करने वाले का एंड्राइड मोबाइल जिसमे फ्रंट कैमरा होना चाहिए
- KYC करने वाले का PAYTM अकाउंट लॉग इन होना जरुरी है PAYTM MONEY APP में
- अगर आपके पास Paytm Account नहीं तो Paytm में Account कैसे बनाए लेख को पढ़ें
PAYTM MONEY APP में KYC कैसे करें ?
PAYTM MONEY APP आप Instant KYC कर सकते है इसलिए निम्न चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
- सबसे पहले आपको PAYTM MONEY APP करना है
- अब आपको अपने मोबाइल में PAYTM MONEY APP Open करना है आपके सामने कुछ हाईलाइट आएगी जिन्हें Skip करके Get Started पर क्लिक करना है।
- अब आपके Login का डैशबोर्ड नजर जिसमें आपको अपने Paytm में रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालने है लेकिन अगर आपके पास Paytm Account नहीं है तो आपको i don't have paytm account पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Sign UP का डैशबोर्ड आ जाएगा और आपको Mobile नंबर,पासवर्ड डालकर Sign Up पर क्लिक करना है।
- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको अपना पूरा नाम,DOB और Gender चुनकर Signup प्रोसेस पूरा करना है।
- अब आपको सामने नजर आ रहे Complete KYC पर क्लिक करना है या आपको मेनू में भी विकल्प मिल जाएगा
- अब आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और वेरिफाई होने के बाद Next करें
- अब अपना नाम और पिता का नाम डालकर Continue करें
- अब आपको Instant KYC के लिए Procced With Digilocker पर क्लिक करना है
- अब टिक करके authenticate aadhaar पर जाए और अपना आधार कार्ड नंबर डालकर next करें
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर continue करके Allow करना है।
- अब आपकी KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद आपको अगले पेज Redirect किया जाएगा जिस पर आपको अपनी माता का नाम डालकर सेव करना है।
- अब आपको अपनी Personal Detail Add जिसमें आपको बैंक अकॉउंट,हस्ताक्षर और Email करनी है जो की काफी आसान है आप आसानी से कर लेंगे परेशानी होने पर वीडियो देखें।
Paytm Money Mutual Fund स्कीम क्या है
दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे म्यूच्यूअल फंड के अंदर निवेशकों की छोटी छोटी पूंजी को इकट्ठा करके शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है और इसका चार्ज भी होता है इसी तरह Paytm Money Mutual Fund स्किम निम्न प्रकार है।
Equity Mutual Fund स्कीम
इस स्कीम के अंतर्गत निवेशकों के पैसा सीधा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है लेकिन इससे पहले निवेशक को कंपनी के बारे में एनालिसिस करना चाहिए और पिछले वर्षो का डाटा रिटर्न आदि को देखने के पश्चात ही निवेश करना चाहिए। इसके अलावा किसी भी कंपनी में हमेशा लंबे का निवेश ही फायदेमंद होता है कम समय में आपको घाटा खाना पड़ सकता है।
Debt Mutual Fund स्कीम
यह स्कीम एक तरह की एफडी होती है जिसमें आपको नुकसान होने के चांस काफी कम होते है और इसमें अच्छा लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 5 वर्ष तक ही निवेश करना चाहिए हालाँकि आपको इसमें बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलता है। इसमें पैसे डूबने का खतरा इसलिए भी कम होता है क्योंकि पैसा शेयर की बजाय सिक्योरिटीज में निवेश होता है और ब्याज दर कम होने पर निवेश करना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है।
Hybrid Mutual Fund स्कीम
इस स्कीम में निवेशकों का पैसा इक्विटी म्यूचुअल फंड और डेट फंड दोनों जगहों पर लगाया जाता है जिससे काफी अच्छा मुनाफा होता है।
Solution-Oriented Mutual Funds स्कीम
इस स्कीम में पैसा निवेशक अपने गोल के अनुसार लगाते है जैसे कोई अपने रिटायरमेंट के लिए,शादी के लिए या फिर शिक्षा के लिए जो लक्ष्य उसे पूरा करना हो उसके अनुसार लगाता है। निवेशक कम से कम 5 साल या इससे लम्बी अवधि के लिए निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
PAYTM MONEY APP के लाभ
PAYTM MONEY APP का उपयोग करने से आपको निम्न लाभ मिलते है।
- PAYTM MONEY APP में आसानी डीमैट अकाउंट ओपन करके KYC पूरी कर सकते है।
- PAYTM MONEY APP में बिना कागज के मात्र 1 दिन में अकाउंट बना सकते है।
- इस App के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त रिटर्न प्राप्त होता है।
- PAYTM MONEY APP से म्यूच्यूअल फंड खरीदने पर कोई कमीशन या अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है।
- PAYTM MONEY APP के माध्यम से देश की 25 सबसे बड़ी कंपनिया जैसे एक्सिस म्युचुअल फंड, KOTAK म्युचुअल फंड , रिलायंस म्युचुअल फंड , SBI म्युचुअल फंड,HDFC म्युचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और ICICI म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है।
- PAYTM MONEY APP से मिडकेप , लार्ज ,स्माल , बैलेंस्ड, डेट , टैक्स सेविंग, लिक्विड फंड आदि सभी में निवेश कर सकते है और रिटर्न कैलकुलेटर से कंपनियों का रिटर्न भी देख सकते है।
- PAYTM MONEY APP से Mutual Fund,Gold और Stocks में निवेश कर सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को पूरा पढ़ा होगा और आपको PAYTM MONEY APP क्या है इसके माध्यम से निवेश करने के बारे में जानकारी मिली होगी,दोस्तों भारत में निवेश करने के लिए कई App मौजूद है लेकिन Paytm के प्रति लोगों में काफी भरोसा है जिस कारण यूजर्स PAYTM MONEY APP को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपको KYC करने या किसी भी प्रकार की परेशानी इस लेख से संबधित हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए आपको उसका जल्द निवारण मिलेगा।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख Paytm Money App क्या है | Paytm Money में KYC कैसे करें जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
PAYTM MONEY Customer Care Number क्या है?
PAYTM MONEY Customer Care Number 0120-4456-456 है।
Paytm Money के मध्यम से किन किन चीजों में निवेश कर सकते है ?
Paytm Money App के माध्यम से Gold,Stocks और Mutual Fund में निवेश कर सकते है।
Disclaimer:- दोस्तों ऊपर दी गयी जानकारी इंटरनेट और आधिकारिक वेबसाइट से ली गयी है इसके अंतर्गत बदलाव हो सकते है इस लेख में आपको सिर्फ जानकारी देने का प्रयास किया गया है इसलिए किसी भी प्रकार के निवेश से पहले पूरी जाँच अवश्य कर लें।
Post a Comment