मोबाइल से लोन कैसे ले | मोबाइल पर लोन कैसे ले जाने हिंदी में

मोबाइल से लोन कैसे ले यह सवाल लगभग हर उस व्यक्ति के मन में है जो बेरोजगार है या लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गयी है जिस कारण पैसे की कमी के चलते जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है तो आप मोबाइल से लोन लेकर गुजारा कर सकते है। दोस्तों वर्तमान में ऐसी परिस्थितियाँ है की आपको कभी भी काफी पैसों की जरूरत पड़ सकती है लेकिन बढ़ती बेरोजगारी के कारण आज युवा पढ़ाई का खर्च भी नहीं उठा पाते है और कई गरीब लोग रोजगार के लिए तरस रहे है ऐसी स्तिथि में हर किसी को एक मुश्त रकम की आवश्यकता होती है इसलिए लोग बड़ी मात्रा ऑनलाइन लोन कैसे ले जानना चाहते है। 

इसके अलावा अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो भी आप मोबाइल से लोन लेकर अपना काम शुरू कर सकते है इससे पहले लोन लेने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते है लेकिन लोन लेने से पहले सावधानी जरूर रखें। इस लेख को पूरा पढ़कर ऑनलाइन लोन कैसे लें या मोबाइल से लोन कैसे ले आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें। 


मोबाइल से लोन कैसे लेते है ?


mobile se loan kaise le



मोबाइल से लोन लेना काफी आसान है और आप बिना किसी कागजी कार्रवाई के 20000 से 50000 तक का लोन ले सकते है। वर्तमान में ऑनलाइन आपको Moneytap,Paysense,Onecode,Kreditbee और Dhani जैसे कई Loan देने वाले App मौजूद है जिनसे आप 5 लाख तक लोन भी ले सकते है। यहाँ पर आपको सबसे बढ़िया और हाथोहाथ लोन देने वाले निम्न Apps बताये गए है जिन्हें डाउनलोड करके आपको लेख में बताए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है। 


Dhani से Loan कैसे लें ?


Dhani भारत में लोन लेने के लिए सबसे अच्छे Apps में से एक है इस App के माध्यम से आप 1 हजार से 15 लाख का लोन लें सकते है वो भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है। धनी App से आप व्यवसाय,शिक्षा,चिकित्सा और शादी के लिए लोन लें सकते है और इसके बदले आपको 12 से 28 प्रतिशत ब्याज देना होगा तो अगर आप भी Dhani से Loan कैसे लें के बारे में जानने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • Dhani App से लोन लेने के लिए सबसे पहले Dhani App करें 
  • अब आपको अपने Mobile Number और OTP डालकर Sign Up करना है 
  • अब आपके सामने Dhani App का डैशबोर्ड आ जाएगा 
  • यहाँ पर आपको Personal Loan,Travel Loan,Car Loan,Medical Loan और कई सारे Loan लेने के विकल्प देखने को मिलेंगे। 
  • अब आपको सबसे पहले Personal Loan पर क्लिक करना है 
  • अब आपको self employed को चुनकर अपना काम सलेक्ट करना है। 
  • अब आपको अपनी Personal Detail और सबसे जरूरी धनी रेफरल कोड डालना है अन्यथा आपको लोन नहीं मिलेगा Next पर क्लिक करना है 
  • अब आपको अपना पैन कार्ड और बेसिक डिटेल सबमिट करनी है 
  • अब आपका लोन जब भी Approve होगा आपको मैसेज मिल जाएगा 
  • इसके पश्चात आपको अपनी बैंक Detail वेरीफाई करनी है जिसके बाद लोन आपके बैंक Account में आ जाएगा। 


Money Tap से लोन कैसे लें ?


Money Tap भारत के सबसे लोकप्रिय एप्प आधारित व्यक्तिगत ऋण देने वाली क्रेडिट लाइन है जो अग्रणी बैंक के साथ साझेदारी करके शिक्षा,चिकित्सा,गैजेट,शादी,व्यवसाय और किसी जरूरी कार्य को पूर्ण करने के लिए नकद ऋण प्रदान करती है जिस पर सस्ती ब्याज दर और EMI होती है। Money Tap से आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम 1000 से 5 लाख तक का लोन लें सकते है और अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते है। Money Tap से लोन लेने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके Money Tap App करें 
  • अब अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर Sign In करें 
  • अब आपको अपनी बेसिक डिटेल डालनी है और Continue करना है 
  • अब आपको अपनी सेल्फी लेकर सबमिट करनी है 
  • अब आपसे आपके काम के बारे में पूछा जाएगा इसमें आप Self Emplloyed कर सकते है इसके बाद अपने काम के बारे में जानकारी दें 
  • अब अगर आपने पहले कभी लोन लिया है या अभी आप कोई किश्त भर रहे है तो उसके बारे में बताए 
  • अब आपको अपनी मासिक सैलेरी डालनी है जिससे आप लोन को पूरा करेंगे बतानी है और आपकी प्रोफाइल पूरी हो जाएगी 
  • अब आपकी फाइनल योग्यता के बारे जानेंगे और उसके पश्चात आपको पता चलेगा की आप लोन के लिए योग्य है या नहीं 
  • आपको अपने पैन कार्ड और अन्य डिटेल को सबमिट करना है और आपको पता चल जाएगा की आप लोन ले सकते है या नहीं 
  • Money Tap से लोन पर 13% वार्षिक ब्याज लगता है 
  • Money Tap की लोन अवधि 2 महीने से लेकर 3 वर्ष तक होती है 
  • Money Tap से लोन लेने वाले आवेदक की आयु कम से कम 23 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष होनी चाहिए। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने यह लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको मोबाइल से लोन कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी,दोस्तों वर्तमान में हर किसी को लोन की आवश्यकता है जिसे देखते हुए इंटरनेट पर कई लोन एप्प मौजूद है जिनसे आप घर बैठे आसानी से लोन लें सकते है लेकिन दोस्तों इसके लिए आपक ब्याज भी अधिक भुगतान करना होगा और अगर आप मोबाइल से लोन कैसे लें इसके बारे में कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख मोबाइल से लोन कैसे ले | मोबाइल पर लोन कैसे ले जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


क्या मोबाइल से लोन मिलता है ?

हाँ Google Play Store पर कई लोन देने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल से लोन ले सकते है। 

मोबाइल से कितना लोन मिलता है ?

मोबाइल से आप 1 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते है। 

मोबाइल से लोन लेने किन किन Document की आवश्यकता है ?

मोबाइल से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन  कार्ड, बैंक अकाउंट आदि Document की आवश्यकता है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now