Coinswitch Kuber क्या है | Coinswitch से Cryptocurrency कैसे खरीदें

Coinswitch Kuber क्या है जिस तरह भारत में Cryptocurrency की भारत में लोकप्रियता बढ़ रही लोग बड़ी मात्रा में इसे खरीदना चाहते है या इसमें निवेश करना चाहते है इसके लिए ऑनलाइन कई Apps और वेबसाइट मौजूद है जिसमें से एक Coinswitch Kuber App भी है लेकिन किसी भी App पर एक भी रुपया निवेश करने से पहले उस App के बारे में जानना काफी जरूरी होता है और कई ऐसे भी यूजर्स है जिन्हें क्रिप्टो और Coinswitch Kuber के बारे में कुछ पता नहीं है पर हर दिन जिस Cryptocurrency लोगों बड़ा प्रॉफिट दे रही है 

भारत में करोड़ो लोगों का ध्यान तेजी से क्रिप्टो की तरफ गया है इसलिए वे सबसे बड़े और भरोसेमंद Cryptocurrency एक्सचेंज Coinswitch Kuber क्या है इसके बारे में जानना चाहते है। अगर आप भी क्रिप्टो में निवेश करने की सोच रहे है और आप अभी बिलकुल नए है Coinswitch Kuber आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें और Coinswitch Kuber क्या है व Coinswitch Kuber से Cryptocurrency कैसे खरीदें के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें। 


Cryptocurrency क्या है ?


coinswitch kuber kya hai



Coinswitch Kuber App के माध्यम से आप Cryptocurrency में निवेश कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको आपको Cryptocurrency क्या है इसके बारे में पता होना चाहिए। Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी होती है  जिसके माध्यम से आप खरीदारी कर सकते है और इसकी ख़ास बात यह है की आप ना तो इसे देख सकते है और न ही छू सकते है इसका होने का आभास होता है और आप अपने E वॉलेट से दूसरे के E वॉलेट में भेज सकते है। Cryptocurrency का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में योगदान नहीं होता है लेकिन वर्तमान लोगों की Cryptocurrency के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए कई देश और कंपनिया इसे उपयोग में लेना शुरू कर रही है। 

Coinswitch Kuber क्या है ?


भारत में अगर आपको क्रिप्टो में निवेश करना है तो Coinswitch Kuber आपके लिए बेहतरीन विकल्प है Coinswitch Kuber एक क्रिप्टो एक्सचेंज है जिसके माध्यम से यूजर्स बिटकॉइन और अन्य Cryptocurrency में निवेश कर सकते है। Coinswitch App से आप भारतीय रुपयों Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है और सबसे अच्छी यह है की आप Coinswitch App के माध्यम से मात्र 100 रुपए से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है जिन लोगों को लगता बिटकॉइन लाखों रुपए का है वे सिर्फ 100 रुपए में बिटकॉइन में निवेश कर सकते है आपको लाखों रुपए की आवश्यकता है। 

Coin switch App पर Bitcoin, Ethereum, dogecoin, Ripple और Lite Coin जैसे कई Cryptocurrency है जिसमें आप आसानी से निवेश करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Cryptocurrency के बड़े रिटर्न की बात करें तो 2010 में बिटकॉइन की भारतीय एक रुपए से कम थी और 2021 में बिटकॉइन की कीमत 50 लाख के पार हो गयी है तो आप सोच सकते है अगर किसी ने 10 बिटकॉइन खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 5 करोड़ होती। इससे आप जान सकते है की Cryptocurrency भविष्य कितना बढ़ सकती है और आप काफी बड़ा रीटर्न कमा सकते है। 

Coin Switch App कैसे Use करें?


दोस्तों Coin Switch App उपयोग करने के लिए आपको इसे पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड करें इसके लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करें और Coin Switch Kuber अपने मोबाइल में डाउनलोड करें,
  • अब अपने मोबाइल में Coin Switch Kuber App खोलें 
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़ना है और प्राप्त OTP भरना है। 
  • अब आपको 4 अंक का पिन बनाना है जो आप आसानी से याद रख सकें क्योंकि जब भी आप App खोलेंगे आपको यह पिन डालना होगा। 
  • अब आपके सामने Coin Switch Kuber App का डैशबोर्ड आ जाएगा लेकिन Cryptocurrency में निवेश करने के लिए KYC करनी होगी। 

Coin Switch Kuber में KYC कैसे करें ?


  • Coin Switch Kuber में KYC करने के लिए App खोलें और प्रोफाइल पर जाए 
  • अब आपको सामने User Verification नजर आ जाएगा उस पर क्लिक करें 
  • सबसे पहले आपको बेसिक वेरिफिकेशन करना होगा 
  • इसमें आपको अपना नाम,DOB और Email डालकर Verify करना है और आपको Email पर OTP प्राप्त होगा जिसे डालते ही बेसिक वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा और Next करें 
  • अब आपको अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना है इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड की आगे और पीछे की तस्वीर अपलोड करनी है। 
  • अब आपको Identity Card जैसे आधार कार्ड वेरीफाई करना है इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की आगे की और पीछे की तस्वीर अपलोड करनी है। 
  • अब आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है और सबमिट करनी है। 
  • अब 5 से 10 मिनट के अंदर KYC वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। 


Coin Switch Kuber App में पैसे कैसे डालें ?


Coin Switch Kuber App में पैसे डिपाजिट करने के लिए निम्न चरणों को पढ़ें। 

  • सबसे पहले Coin Switch Kuber App खोलें 
  • अब आपको सामने डिपाजिट का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपको जितने पैसे डिपाजिट वो डालने और कम से कम आपको इसमें 100 रुपए डिपॉज़िट करने ही होंगे। 
  • अब आप Paytm,Google Pay और UPI या सीधे बैंक से पैसे डिपाजिट कर सकते है। 
  • अब Coin Switch Kuber से Paytm में जाकर Pay पर क्लिक करना है और आपके पैसे डिपोज़िट हो जाएँगे। 


Coin Switch Kuber App में Bitcoin कैसे खरीदें ?


Coin Switch Kuber App में पैसे डिपोज़िट करने के पश्चात आप आसानी से किसी भी Cryptocurrency को खरीद सकते है और उसमें निवेश कर सकते है निम्न चरणों में Bitcoin खरीदने के पूरी प्रक्रिया बताई गयी है इसी तरह आप किसी भी Cryptocurrency को खरीद सकते है। 

  • Coin Switch Kuber App को Open करते ही आपको सामने Buy Bitcoin का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपको जितने रुपए का Bitcoin लेना उतनी कीमत डालें 
  • Coin Switch Kuber App में आप मात्र 100 रुपए से Bitcoin खरीदना शुरू कर सकते है 
  • अब आपको कीमत डालकर Preview Buy पर क्लिक करना है और आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी जिसके पश्चात Confirm Buy पर क्लिक करना है और आपके पोर्टफोलियो में Bitcoin Add हो जाएगा। 
  • अब आपको पोर्टफोलियो पर जाना है यहाँ पर आपको सबसे ऊपर Invested पैसे और उसकी Current Value कितनी है नजर आ जाएगी और पास में आप Profit / Loss भी देख सकते है। 

Bitcoin कैसे बेचे?


अगर आपने bitcoin खरीदा है और उसमें आपको अच्छा प्रॉफिट मिल रहा है और आप उसे बेचना चाहते है तो निम्न चरणों को पढ़ें। 

  • सबसे पहले पोर्टफोलियो पर जाए 
  • अब Bitcoin पर क्लिक करें 
  • अब आपको नीचे Sell का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आप जितने बिटकॉइन बेचना चाहते है उतनी संख्या डालें और Preview Sell पर क्लिक करें 
  • अब आपका Bitcoin Sell हो जाएगा और आपके पैसे वापस वॉलेट में आ जाएँगे। 

Coin Switch App से Withdraw कैसे करें ?


Coin Switch App से पैसे निकालने के लिए आपको अपने Wallet पर जाना है और Withdraw पर क्लिक करना है और जितने रुपए डालने उतनी सँख्या डालकर Withdraw करें और थोड़ी देर में Coin Switch App से कनेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे आ जाएँगे। 

Coin Switch App उपयोग करने के फायदे 


  • Coin Switch App की डिजाइन इतनी सिंपल है की अगर कोई नया व्यक्ति भी इसे उपयोग करें तो वे आसानी Cryptocurrency खरीद बेच सकता है। 
  • Coin Switch App में Fund स्टोर नहीं होता है सिर्फ खरीद और बेच सकते है इसलिए Coin Switch App काफी सुरक्षित App है। 
  • Coin Switch App अपने पैसा ट्रेडिंग के लिए कोई पैसा नहीं रखते है इसलिए Coin Switch Kuber Safe है। 
  • Coin Switch App पर आप तेजी से Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है। 
  • Coin Switch App पर ट्रेडिंग करने का कोई चार्ज नहीं लगता है इसलिए लोगों द्धारा इसे काफी पसंद किया जाता है। 
  • Coin Switch App पर भारतीय मुद्रा की ताजा कीमत पर Cryptocurrency खरीद सकते है। 
  • Coin Switch Kuber App में कभी भी पैसे डिपॉज़िट कर सकते है और निकाल सकते है। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Coin Switch Kuber क्या है और Coin Switch Kuber से Bitcoin कैसे खरीदें के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। दोस्तों Coin Switch Kuber App भारतीय है जिस कारण आप इस पर भरोसा कर सकते है व cryptocurrency को buy और sell करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। 
दोस्तों इस App पर मैंने भी काफी काम किया है और मुझे काफी अच्छा लगा। अगर आप भी cryptocurrency में निवेश करना चाहते है तो आप Coin Switch Kuber App का उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आपको इससे संबधित कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख Dell का सबसे सस्ता लैपटॉप जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।

FAQ


क्या coinswitch kuber app safe है ?

coinswitch kuber App में Fund स्टोर नहीं होता है और trading purpose के लिए पैसे नहीं रखता है और coinswitch kuber भारतीय app है जिस कारण यह काफी सुरक्षित App है। 

Coinswitch Kuber  कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Coinswitch Kuber कस्टमर केयर नंबर आप coinswitch.co वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now