CoinDCX क्या है और CoinDCX App में अकाउंट कैसे बनाए जाने हिंदी में

CoinDCX क्या है दोस्तों भारत में जिस तरह Cryptocurrency का उत्साह बढ़ रहा है कई क्रिप्टो ट्रेडिंग App लांच हो रहे है उनमें से एक CoinDCX भी है कई लोगों ने इस App का नाम सुना है लेकिन वे CoinDCX क्या है इसके बारे में नहीं जानते है। भारत में इस लेख को लिखें जाने तक लगभग 10 करोड़ से ज्यादा क्रिप्टो इन्वेस्टर है जो अलग अलग App के माध्यम से क्रिप्टो में पैसा निवेश करते है लेकिन इससे पहले आपको पता होना चाहिए की आप के पैसे उस App में सुरक्षित है या नहीं तो CoinDCX App एक सुरक्षित और वेरिफाइड क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्सचेंज है जिसके माध्यम से आप आसानी से बिना किसी चिंता के क्रिप्टो में निवेश कर सकते है। 

CoinDCX क्रिप्टो निवेशको के बीच सबसे लोकप्रिय App में से एक है जिसके माध्यम से निवेशक कई Cryptocurrency में निवेश कर सकते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें और CoinDCX क्या है और CoinDCX में अकाउंट कैसे बनाए आदि के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें। 


CoinDCX क्या है?


CoinDCX क्या है



CoinDCX भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक है जिसकी शुरुआत सुमित गुप्ता और नीरज खण्डेलवाल जी ने 2018 में की थी। शुरुआत में CoinDCX App इतना लोकप्रिय नहीं था लेकिन जब भारत में Cryptocurrency का ट्रेंड बढ़ा तब लोगों द्धारा Cryptocurrency में निवेश करने के लिए CoinDCX को काफी पसंद किया जाने लगा और इस लेख को लिखें जाने तक CoinDCX के 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स थे।   

इसके अलावा CoinDCX का स्लोगन 'Future Yhi  Hai' ने भी लोगों को बड़ी मात्रा में आकर्षित क्या है। CoinDCX App के माध्यम से यूजर्स बिटकॉइन,एथेरियम,डोज कॉइन और शीबा इनु कॉइन जैसे लोकप्रिय Cryptocurrency को आसानी से खरीद और बेच सकते है और इस App के फीचर इतने आसान है की कोई नया यूजर भी इसके माध्यम से Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले CoinDCX App में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। 


CoinDCX App में Account कैसे बनाए ?


अगर आप भी CoinDCX App के माध्यम से क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस App में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए निम्न चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले यहाँ क्लिक करके CoinDCX App Open करके अपने स्मार्टफोन में Open करें 
  • अब पैन कार्ड के अनुसार अपना नाम,ईमेल डालकर पासवर्ड बनाकर continue करें  
  • अब आपको अपने ईमेल पर OTP प्राप्त होगा जिसे सबमिट करके आगे बढ़े। 
  • अब आपको Do You Have A Coupon Code विकल्प के अंदर ( ) कोड़ डालना है जिससे आपको 100 रुपए का फ्री बिटकॉइन मिलेगा। 
  • अब आपके सामने CoinDCX App का डैशबोर्ड नजर आ जाएगा। 

CoinDCX App में KYC कैसे करें ?


CoinDCX App अपने प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद बनाए रखने के लिए KYC करवाता है हालाँकि अगर आप 10 हजार से कम रुपयों को निवेश करते है तो आपको KYC की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अगर आप 10 हजार से ज्यादा का निवेश करते है तो आप पहले निम्न चरणों को पढ़कर केवाईसी करवाए। 

CoinDCX App में KYC के लिए जरूरी दस्तावेज 


  • CoinDCX App यूजर का पैन कार्ड 
  • CoinDCX App यूजर का आधार कार्ड 
  • CoinDCX App यूजर का बैंक अकाउंट 

  • अब आपको CoinDCX App खोलना है और अकाउंट के सेक्शन में जाना है और Account Setting पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको Complete Your KYC पर क्लिक करना है और continue करना है 
  • अब आपको Take Selfi पर क्लिक करके अपनी सेल्फी लेनी है सेल्फी अच्छी नहीं आने पर Retack सेल्फी पर क्लिक करना है। 
  • अब अपने आधार कार्ड की Front Side और Back Side की फोटो लेनी है। 
  • अब आपको अपने पैन कार्ड की Front Side फोटो लेनी है और सबमिट करते ही KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

दोस्तों अब आपके Documents वेरीफाई होने के लिए चले जाएँगे और 24 घंटे के भीतर KYC को वेरीफाइड कर दिया जाएगा। 

CoinDCX App से Bank Account कैसे लिंक करें  ?


CoinDCX App के माध्यम से क्रिप्टो में निवेश करने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट CoinDCX App से लिंक करना होगा जिससे पैसे बैंक से CoinDCX में आ सकें और जा सकें। CoinDCX App से बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे CoinDCX App के Account सेक्शन में जाकर अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें 
  • यहाँ पर आपको Add Bank Account पर क्लिक करना है 
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर 2 बार फिर IFSC Code डालकर Proceed करना है। 
  • अब आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और जैसे ही आप OTP वेरीफाई करेंगे आपका बैंक अकाउंट CoinDCX App से लिंक हो जाएगा। 


CoinDCX App में Fund कैसे Add करें 


CoinDCX App में क्रिप्टो को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Fund जोड़ना पड़ेगा जिसके पश्चात ही आप Cryptocurrency खरीद पाएँगे CoinDCX App पैसे डालने के लिए आपका बैंक अकाउंट App से लिंक होना जरूरी है ताकि आप सीधे अपने बैंक से पैसा CoinDCX App में Add करें सकें। CoinDCX App में Fund Add करना काफी आसान है जिसके बारे में निम्न चरणों में बताया गया है। 

  • आपको CoinDCX App खोलते ही सामने Add Fund का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपको जितना अमाउंट डालना है वो दर्ज करें CoinDCX App में आप कम से कम 100 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रुपए भी Add कर सकते है। Continue करें 
  • अब आपको Fund Add करने के लिए 4 विकल्प मिलेंगे जिसमें पहला मोबिक्विक वॉलेट,UPI और नेट बैंकिंग से आप कम से कम 100 रुपए आसानी से Add कर सकते है लेकिन सीधा बैंक से आप मिनिमम 35000 और मैक्सिमम 50 लाख Add कर सकते है। 
  • इसलिए मोबिक्विक वॉलेट से आप आसानी Fund Add कर सकते है आपको मोबिक्विक वॉलेट में Continue करना है इसके लिए आपके पास मोबिक्विक वॉलेट में अकाउंट होना चाहिए जिसके मोबाइल नंबर और OTP डालते ही आपका Fund Add हो जाएगा। 
  • इसके पश्चात आप UPI और Netbanking के माध्यम से भी Fund Add कर सकते है। 


CoinDCX App से Bitcoin कैसे खरीदें ?


दोस्तों Bitcoin लोकप्रिय Cryptocurrency है जिस कारण 70 प्रतिशत से भी ज्यादा यूजर्स अपना पहला निवेश Bitcoin में ही करते है और अनुमान है की आप भी अपना पहला निवेश bitcoin में ही करेंगे इसके अलावा आप जिस भी Cryptocurrency में निवेश करें प्रोसेस एक समान ही है ओर CoinDCX App का इंटरफेस इतना आसान है की कोई भी नया यूजर आसानी Cryptocurrency खरीद सकता है और ज्यादा जानने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • CoinDCX App को Open करते ही नीचे Prices का सेक्शन मिलता है उस पर जाए 
  • अब आपको Bitcoin और अन्य कई Cryptocurrency देखने को मिलेगी 
  • उस पर क्लिक करते ही आपको Buy का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपको कितने रुपए निवेश करने है उतना अमाउंट डालकर Swip करना है और अब Cryptocurrency आपके पोर्टफोलियो में Add हो जाएगी। 

CoinDCX App से Bitcoin कैसे Sell करें ?


CoinDCX App में क्रिप्टो खरीदने के बाद आपको उसमें काफी अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलता है और आप उसे बेचना चाहते है तो निम्न चरणों को पढ़कर आप CoinDCX App में Cryptocurrency को बेचना सीख जाएँगे। 

  • Cryptocurrency को sell करने के लिए नीचे नजर आ रहे प्राइस सेक्शन में जाए 
  • अब आपको जिस Cryptocurrency को sell करना है उस पर क्लिक करना है नीचे आपको View Price Chart & Detail का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपको Sell का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें और जितने रुपए Cryptocurrency बेचनी है उतना Amount दर्ज करें और जैसे ही Swip करेंगे आपकी Cryptocurrency Sell हो जाएगी और पैसे CoinDCX App के खाते में आ जाएँगे। 

CoinDCX App से पैसे कैसे निकाले 


जब आप CoinDCX App पर Cryptocurrency से प्रॉफिट अर्जित कर लेंगे तो उसे बैंक खाते में लेने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा। 

  • सबसे पहले CoinDCX App को Open करके अकाउंट सेटिंग में जाना है 
  • यहाँ पर आपको अपना Account बैलेंस नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने Withdraw और Add Funds दो विकल्प नजर आएँगे जिसमें आपको Withdraw Funds पर क्लिक करना है। 
  • CoinDCX App से पैसे बैंक अकाउंट में भेजने के लिए आपके पास कम से कम 500 रुपए होने चाहिए। 

CoinDCX App की विशेषताएँ 


  • CoinDCX App का इंटरफेस काफी आसान है जिससे कोई नया यूजर भी आसानी से इस App का उपयोग कर सकता है। 
  • CoinDCX App से Cryptocurrency खरीदने और बेचने पर कोई चार्ज नहीं लगता है। 
  • CoinDCX App से आप कई तरह की Cryptocurrency खरीद और बेच सकते है। 
  • CoinDCX App का स्पोर्ट सिस्टम काफी अच्छा है। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको CoinDCX क्या है और CoinDCX App में अकाउंट कैसे बनाए उसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इससे अब आप भी Cryptocurrency खरीद सकते है और निवेश करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा भी आपके मन में CoinDCX App के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख CoinDCX क्या है और CoinDCX App में अकाउंट कैसे बनाए जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


क्या CoinDCX App Safe है ?

दोस्तों CoinDCX App Bitgo द्धारा Secured और ISO द्धारा certified है साथ ही इस App की टीम लगातार ऑडिट करते हुए अपने प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाती है। 

CoinDCX App के Founder कौन है ?

CoinDCX App के Founder सुमित गुप्ता और नीरज खंडेलवाल है। 

CoinDCX App कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

CoinDCX App कस्टमर केयर नंबर आप CoinDCX की ऑफिसियल वेबसाइट पर से जान सकते है। 

CoinDCX का हेडक़्वार्टर कहाँ पर है ?

CoinDCX का हेडक़्वार्टर मुंबई है। 









Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now