वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4G | वीवो का सस्ता वाला मोबाइल जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी की तलाश कर रहे है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ते रहे। वर्तमान में जिस तरह सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है उसी प्रकार हर किसी के लिए स्मार्टफोन का महत्व भी बढ़ चूका है जिस कारण हर व्यक्ति एक नया फ़ोन खरीदना चाहते है लेकिन स्मार्टफोन की बड़ी कीमतों को देखकर हर कोई निराश हो जाता है लेकिन अब कई ऐसे स्मार्टफोन भी बाजार में उपलब्ध है जो हर आम आदमी के बजट में भी है साथ ही काफी अच्छी गुणवत्ता भी इन स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। 

वीवो भारत में मोबाइल बनाने वाली सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है और वीवो के मोबाइल अपनी कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के लिए काफी पसंद किया जाते है अगर आप भी वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी खरीदना चाहते है और आपका बजट 10000 या 10000 से कम है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 


वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी कौनसा है ?


वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी निम्न है जिन्हें आप कम बजट में खरीद सकते है और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ साथ आकर्ष्क डिजाइन भी पा सकते है। 

वीवो का सबसे सस्ता 4G मोबाइल Vivo Y91i 


Vivo Y91i वीवो के सस्ते मोबाइल फोन में से एक है जिसके अंदर यूजर्स अच्छी कैमरा क्वालिटी,बैटरी,डिस्प्ले और शानदार डिजाइन देखने को मिलती है इसकी विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार है। 

  • Vivo Y91i में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है साथ ही Dual Sim और मैमोरी कार्ड स्लॉट भी इसमें उपलब्ध होता है। 
  • Vivo Y91i फोन में 15.80 सेंटीमीटर की मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। 
  • Vivo Y91i में रियर कैमरा 13 मैगापिक्सल और आगे का सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिलता है। 
  • Vivo Y91i Ocean Blue और Fusion Black रंग में उपलब्ध है। 
  • Vivo Y91i फोन में 4000 MH की बैटरी भी मिलती है जो काफी समय चलने में सक्षम होती है। 
  • Vivo Y91i को ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन कम कीमत और स्पेशल डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।


9000 तक मोबाइल Vivo Y12


Vivo Y12 अगर आप वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी में अच्छी क्वालिटी और ज्यादा स्पेस चाहते है तो Vivo Y12 9000 से 10000 के बीच की प्राइस का वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल है जिसके अंदर आपको निम्न प्रकार के फीचर्स मिलते है। 

  • Vivo Y12 में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है साथ ही Dual 4G स्लॉट स्टैंडबाय होता है। 
  • Vivo Y12 में 16.15 सेंटीमीटर की फूल व्यू डिस्प्ले होती है। 
  • Vivo Y12 में HDR मोड और पोर्ट्रेट मोड के साथ 13+8+2MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और 8MP फ्रंट सेल्फी कैमरा भी होता है।  
  • Vivo Y12  में 5000 एमएएच लिथियम-आयन भारी बैटरी होती है। 
  • Vivo Y12 को आप अपने नजदीकी स्टोर या ऑनलाइन से खरीद सकते है। 


                                             Check Price


वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल Vivo Y1s


Vivo Y1s boat bassheads & color wired earphones के साथ उपलब्ध वीवो के सबसे सस्ते मोबाइल फोन में से है इसकी शानदार डिजाइन और अतिरिक्त रैम और स्टोरेज स्पेस हर किसी को खरीदने के लिए मजबूर करती है। Vivo Y1s के अंदर मिलने वाले फीचर्स निम्न प्रकार है। 

  • Vivo Y1s में 3GB रैम और 32GB मैमोरी स्पेस के साथ डुअल सिम स्लॉट भी मिलते है। 
  • Vivo Y1s में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। 
  • Vivo Y1s में 15.79 सेंटीमीटर की HD डिस्प्ले मिलती है। 
  • Vivo Y1s में 4043MH की C टाइप बैटरी भी मिलती है। 
  • Vivo Y1s के साथ boat bassheads & color wired earphones भी मिलते है।

वीवो का सस्ता फोन Vivo Y90


Vivo Y90 का वीवो का सस्ता फोन है हालाँकि इसमें अन्य फोन के मुकाबले मेमोरी स्टोरेज,कैमरा क्वालिटी और बैटरी अच्छी नहीं होती है लेकिन अगर आपको पढ़ाई के लिए या किसी जरूर काम के लिए वीवो का सस्ता फोन चाहिए तो आप Vivo Y90 खरीद सकते है इसमे आपको निम्न फीचर्स मिलेंगे। 

  • Vivo Y90 में 2 GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी स्टोरेज मिलता है जिसे 256GB तक बढ़ा सकते है और साथ ही इसमें 4G डुअल सिम और मैमोरी कार्ड के लिए ट्रिपल स्लॉट भी मिलता है। 
  • Vivo Y90 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट या सेल्फी कैमरा होता है। 
  • Vivo Y90 की 15.8 सेंटीमीटर की HD डिस्प्ले होती है। 
  • Vivo Y90 में 4030 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी होती है। 
  • Vivo Y90 में फेस अनलॉक का फीचर भी उपलब्ध है।

 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख में वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी और आपको लेख पसंद आया होगा। इनके अलावा भी 8000 तक मोबाइल viv,9000 तक मोबाइल vivo भी ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते है। अगर आपको इस लेख से संबधित कोई भी डॉउट है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल 4G | वीवो का सस्ता वाला मोबाइल जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



FAQ

वीवो का सबसे सस्ता फोन 4g कौनसा है ?

इस लेख में बताए सभी फोन 4G है और वीवो का सबसे सस्ता फोन Vivo Y91i है जो आपको ऑनलाइन 7 से 8 हजार रुपए में ऑनलाइन मिल जाता है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको लेख में मिल जाएगी। 

5000 में 4जी मोबाइल Vivo कौनसा है ?

5000 में 4जी Vivo फोन मिलना काफी मुश्किल है लेकिन Vivo Y15S 5000 रुपए तक आसानी से मिल जाएगा। 




यह भी पढ़ें 



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now