Shiba Inu क्या है? और Shiba Inu कैसे खरीदें जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों Shiba Inu क्या है अगर आपने भी Shiba Inu में अपना पैसा इन्वेस्ट किया है तो आपके मन में भी एक बार यह सवाल जरूर आया होगा। जब से Shiba Inu ने अपने हाई प्राइस को छुआ है इंटरनेट की दुनियाँ में हर कोई इसके बारे में जानने को उत्सुक है यहीं कारण है आज यूट्यूब और गूगल पर सबसे ज्यादा चर्चा Shiba Inu के बारे में देखने को मिल रही है। भारत में बड़ी मात्रा में लोगों ने अपना पैसा Shiba Inu में इन्वेस्ट किया है जिस कारण वे हर दिन Shiba Inu के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त करते रहते है जैसे shiba inu coin price in india,shiba inu hindi,shiba inu coin news today in hindi और Shiba Inu क्या है। 

इसके अलावा कई लोग ऐसे भी है जो Shiba Inu में इन्वेस्ट करना चाहते है और वे Shiba Inu कैसे खरीदें आदि के बारे जानना चाहते है तो अगर आप भी उनमें से है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें आपको shiba inu coin future और shiba inu क्या है आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। 


Shiba Inu क्या है?


shiba inu kya hai


Shiba Inu एक गुमनाम व्यक्ति द्धारा 2020 में बनाया गया एक टोकन है जिसका नाम शीबा टोकन है जिसे Shiba Inu Coin के नाम से भी जाना जाता है। सामान्यतः Shiba Inu डिसेंट्रलाईज़ेड क्रिप्टोकरेंसी है जिसे Doge Coin को देखकर ही बनाया गया है और इस क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज पर शार्ट नाम ' SHIB ' से जाना जाता है। 

Shiba Inu को बड़ी मात्रा में खरीदा जा सकता है जिसका कारण इसका उत्पादन है आपने देखा होगा ज्यादतर क्रिप्टोकरेंसी को एक सीमित मात्रा में खरीद सकते है लेकिन शिबा इनु कॉइन को आप अरबों की तादाद में भी खरीद सकते है। Shiba Inu पर जापान के जहरीले कुत्ते को फीचर किया गया है जो डोज कॉइन से लोकप्रिय हुआ था इससे साफ होता है की डोज कॉइन ने जहाँ कुत्ते का चेहरा लिया तो Shiba Inu कुत्ते का नाम और एलोन मस्क भी एक Shiba Inu Puppy लेना चाहते है। 

Shiba Inu के बारे में 


  • Shiba Inu Coin को 2020 अगस्त में निर्मित किया गया था 
  • Shiba Inu Coin किसने बनाया यह अभी अज्ञात है। 
  • Shiba Inu Coin ERC-20 टोकन है जो एथेरियम पर आधारित है। 
  • Shiba Inu Coin के ट्विटर पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। 
  • शीबा इनु टोकन का 50 प्रतिशत भाग इथेरियम के फाउंडर विटालिक बुटेरिन को दान में दे दिया गया। 
  • इथेरियम के फाउंडर विटालिक बुटेरिन ने भारत COVID रिलीफ फण्ड में $1 बिलियन डॉलर के शीबा इनु कॉइन डोनेट किये थे। 
  • वर्तमान में 1,000,000,000,000,000 SHIB टोकन उपलब्ध है। 

ShibaSwap क्या है?


ShibaSwap Shiba Inu Coin को खरीदने के लिए या किसी दूसरे कॉइन के साथ एक्सचेंज करने के लिए 100% decentralized क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है।इससे यूजर्स बिना किसी अन्य कंपनी के सीधा Shiba Inu Coin और अन्य कई प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी ख़रीद सकते है और अपने पास होल्ड करके रख सकते है। 

भारत में Shiba Inu Coin कैसे खरीदें ?


जब से Shiba Inu Coin ने अपने यूजर्स को शानदार रिटर्न दिया है तब से भारत में बड़ी मात्रा में लोगों का ध्यान Shiba Inu Coin की तरफ बढ़ा है और हर शहर से लेकर गाँव तक लोग Shiba Inu Coin खरीदना चाहते है। Shiba Inu Coin खरीदना काफी आसान है लेकिन इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है। भारत में शीबा इनु कॉइन खरीदने के लिए निम्न चरणों को अच्छी तरह से अवश्य पढ़ें। 

  • Shiba Inu Coin खरीदने के लिए आपको cryptocurrency exchange रजिस्टर करना होगा। 
  • भारत Shiba Inu Coin खरीदने के लिए Wazirx सबसे अच्छा cryptocurrency exchange है। 
  • आपको Wazirx App करना है और उस पर रजिस्टर  प्रोसेस को अच्छी तरह से पूरा करना है। 
  • अब आपको ऊपर नजर आ रहे सर्च बॉक्स में ' SHIB ' सर्च करना है और आपके सामने Shiba Inu Coin आ जाएगा। 
  • अब आप जैसे ही Shiba Inu Coin के चार्ट को देखेंगे नीचे आपको Buy और Sell का विकल्प नजर आ जाएगा। 
  • अब आपको buy पर क्लिक करना है और जितने रुपए इसमें आपको इन्वेस्ट करने वो अमाउंट डालें और जैसे ही Buy पर क्लिक करेंगे Shiba Inu Coin आपके वॉलेट में Add हो जाएगा। 
  • दोस्तों इन आसान चरणों से आप Shiba Inu Coin को खरीद  सकते है। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको Shiba Inu क्या है और Shiba Inu कैसे खरीदें के बारे में पता चला होगा और अब आप भी आसानी से Shiba Inu को खरीद सकते है और उसमें इन्वेस्ट कर सकते है। दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में Shiba Inu Coin या cryptocurrency से संबधित कोई भी सवाल या डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए आपको इसका भी हल मिलेगा। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख Shiba Inu क्या है? और Shiba Inu कैसे खरीदें जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


 

FAQ


Shiba Inu Coin कब लांच हुआ ?

Shiba Inu Coin अगस्त 2020 में लांच हुआ। 

भारत में Shiba Inu Coin कैसे खरीदें ?

भारत में यूजर्स Wazirx से Shiba Inu Coin खरीद सकते है। 




 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now