सैमसंग का मालिक कौन है और सैमसंग किस देश की कंपनी है जाने हिंदी में

सैमसंग यह नाम तो आपने हर किसी के मुँह से सुना होगा लेकिन आप यह नहीं जानते है सैमसंग का मालिक कौन है और सैमसंग किस देश की कंपनी है तो इस लेख को पूरा पढ़ते रहें। दोस्तों सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक है जो वर्तमान पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट के माध्यम से सेवाएँ प्रदान कर रही है। सैमसंग की लोकप्रियता अंदाजा आप इससे ही लगा सकते है की भारत में लगभग हर भारतीय के पास सैमसंग का कोई न कोई प्रोडक्ट है। 

इसके अलावा भारत में सैमसंग को यूजर्स द्धारा काफी पसंद भी किया जाता है इसी कारण सैमसंग बड़ी मात्रा में अपने इलेक्ट्रॉनिक भारत में बेच रही है। सैमसंग 75 से अधिक देशों में अपनी सेवाएँ दे रही है जिस कारण आज दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। सैमसंग कंपनी को हर कोई जानता है लेकिन सैमसंग का मालिक कौन है और सैमसंग किस देश की कंपनी है यह बात हर किसी को नहीं पता है तो अगर आप भी उनमें से तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। 

सैमसंग का मालिक कौन है ?


samsung kis desh ki company hai



सैमसंग कंपनी की शुरुआत Lee Byung-Chul ने की थी और यहीं इस कंपनी के मालिक भी थे।  Lee Byung-Chul का जन्म साउथ कोरिया के Uriyeong-gun में 12 फरवरी 1910 को हुआ था। Lee Byung-Chul का जीवन काफी संघर्ष भरा था उन्होंने इकॉनमी में ग्रेजुएशन के साथ साथ एम बी ए की डिग्री प्राप्त की थी। 

इसके पश्चात इन्होंने फल बेचने की एक कंपनी शुरू की जिसे सैमसंग नाम दिया और वहाँ से लेकर दुनियाँ की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी बनाने में Lee Byung-Chul का बहुत योगदान रहा था। Lee Byung-Chul की मृत्यु 19 नवंबर 1987 को सियाल साउथ कोरिया में हुई थी। 

सैमसंग के संस्थापक Lee Byung-Chul की मृत्यु के पश्चात सैमसंग को Shinsegae Group, CJ Group और Hansol आदि ग्रुप में विभाजित कर दिया गया था जिसके 2018 में नवनियुक्त सीईओ निम्न है। 

  •     Koh Dong-Jin
  •     Kim Ki Nam
  •     Kim Hyun Suk


सैमसंग किस देश की कंपनी है ?


सैमसंग के मालिक Lee Byung-Chul दक्षिण कोरिया के थे इस प्रकार सैमसंग भी दक्षिण कोरिया की कंपनी है सैमसंग कंपनी की शुरुआत 1938 में ट्रेडिंग कंपनी के तौर पर हुई थी। वर्तमान में सैमसंग का मुख्यालय सियोल साउथ कोरिया में है हालाँकि सैमसंग एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और इसके अलग अलग देशों में भी मुख्यालय है। साउथ कोरिया अन्य देशों के मुकाबले काफी छोटा देश माना जाता है लेकिन तकनीकी जगत में साउथ कोरिया आज चीन और अमेरिका जैसे देशों को भी पछाड़ रहा है। 

सैमसंग साउथ कोरिया की सबसे बड़ी और दुनियाँ की एप्पल के बाद दूसरी सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी है। सैमसंग का दक्षिण कोरिया की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है और इसी से आप जान सकते है की अगर सैमसंग को नुकसान होता है तो दक्षिण कोरिया पर भी इसका कितना बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। 


सैमसंग के सफर की कहानी 


  • सैमसंग कंपनी की शुरुआत Lee Byung-Chul ने 1938 में एक ट्रेडिंग कंपनी के तौर पर की थी जहाँ पर वे फल,नूडल्स बनाने का आटा और मछलियाँ बेचते थे। 
  • इसके पश्चात इन्होनें सियोल में अपना मुख्यालय बनाया और  समूह खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, बीमा आदि के क्षेत्र में भी काम करना शुरू किया लेकिन इसमें यह असफल रहें। 
  • सैमसंग कंपनी में सबसे टर्निंग पॉइंट तब आया जब इन्होंने 1960 में तकनीकी क्षेत्र में कदम रखा था। 
  • सैमसंग ने सबसे पहले 1970 में ब्लैक & वाइट टीवी लांच किया जिसे यूजर्स द्धारा काफी पसंद किया गया। 
  • ब्लैक & वाइट टीवी की लोगों के बीच लोकप्रियता को देख सैमसंग ने फिर फ्रिज,माइक्रोवेव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रसाधन बनाने भी शुरू किये थे। 
  • इसके पश्चात सैमसंग ने 1980 में कंप्यूटर और मोबाइल के पार्ट्स बनाने पर भी काम किया और मेमोरी कार्ड बनाने के मामले में दुनियाँ में सबसे आगे रही थी। 
  • सैमसंग ने धीरे धीरे मोबाइल,स्मार्टफोन और कई तरह के डिजिटल प्रोडक्ट बनाए जिससे सैमसंग आज पूरी दुनियाँ में व्यापार कर पा रही है। 


सैमसंग के बारे में रोचक तथ्य 


  • सैमसंग Apple के बाद दुनियाँ की दूसरी सबसे बड़ी तकनीकी और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। 
  • सैमसंग 75 से ज्यादा देशों मोबाइल फ़ोन बेचती है। 
  • सैमसंग में शुरुआती दौर 50 लोग काम करते है जिनकी सँख्या बढ़कर वर्तमान में 3 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है।
  • भारत में जिस तरह अंबानी परिवार को सबसे अमीर माना जाता है उसी तरह साउथ कोरिया का सबसे अमीर परिवार सैमसंग है। 
  • Apple के मोबाइल में डिस्प्ले होने वाली रेटिना की मेन्युफैचरिंग सैमसंग द्धारा की जाती है। 
  • सैमसंग द्धारा खुद के एक लाख से अधिक सैमसंग गैलेक्सी पेटेंट है जैसे Apple का है। 
  • सैमसंग हर साल 100 मिलियन डॉलर डोनेट करता है जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सकें। 
  • सैमसंग ने 100 से ज्यादा बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाई है। 
  • सैमसंग का Samsung Galaxy Flip z स्मार्टफोन भारत में बिकने वाले सबसे महँगे मोबाइल फोन में से एक है। 
  • सैमसंग को सबसे ज्यादा आय अपने स्मार्टफोन और इसमें काम आने वाले सामान से होती है। 
  • दक्षिण कोरिया की जीडीपी का 17 प्रतिशत हिस्सा सैमसंग
  • द्धारा प्रदान किया जाता है। 
  • सैमसंग का दुनियाँ की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा के साथ भी कॉन्ट्रेक्ट है। 
  • सैमसंग दुनियाभर में हर मिनट में 100 से भी अधिक टीवी बेचती है। 
  • सैमसंग के बारे में ऐसे कई लाखों रोचक तथ्य है जिन्हें एक साथ बताना काफी मुश्किल है लेकिन कुछ अहम तथ्य आप जान चुके है। 


सैमसंग भारत में कैसे आयी ?


भारत में ज्यादतर लोगों को यहाँ की कंपनी लगती है क्योंकि सैमसंग भारत में उस समय से जब सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स का जन्म भी नहीं हुआ था तो निम्न पदों को पढ़कर आप सैमसंग भारत कैसे आयी और इतनी लोकप्रियता कैसे हासिल की इसके बारे में जान जाएँगे। 


  • सैमसंग 1995 से ही भारत में एक ब्रांड की तरह है जिसने दिन प्रतिदिन विकास किया है और अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता से लोगों का भरोसा भी हासिल किया है। 
  • सैमसंग भारत में मोबाइल फोन के अलावा एसेसिरीज,फ्रिज,टीवी,एसी और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सेल करती है जिससे सैमसंग और भारत दोनों को फायदा मिलता है। 
  • सैमसंग के भारत में डेढ़ लाख से भी अधिक रीटेल आउटलेट्स और 3000 से अधिक कस्टमर सर्विस पॉइंट है। 
  • सैमसंग ने भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के नॉएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल mobile manufacturing plant का निर्माण किया है जिसका शिलान्यास 2018 में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने किया है। 
  • सैमसंग वर्तमान में लगभग हर भारतीय के दिल के काफी करीब जिसका कारण है यह भारत में काफी रोजगार उत्पन्न करता है तो वहीं अपने गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट से हर किसी का विशवास 
  • भी अपने ऊपर कायम रखता है। 


वर्तमान में सैमसंग क्या क्या बनाता है ?


  • मोबाइल,स्मार्टफोन 
  • टीवी 
  • फ्रिज 
  • कूलर 
  • एसी 
  • मेमोरी कार्ड 
  • स्मार्टफोन में काम आने वाले उपकरण 
  • पॉवरबैंक 
  • लैपटॉप 
  • अर्धचालक 
  • घड़ी 
  • पानी के जहाज आदि। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको सैमसंग का मालिक कौन है और सैमसंग किस देश की कंपनी है इसके बारे में भी पता चल गया होगा। दोस्तों सैमसंग के मालिक से हमें यह सीख मिलती है की शुरुआत भले छोटी क्यों न हो अगर पूरी लग्न से मेहनत करते है तो बड़ा मुकाम अवश्य हासिल करेंगे। इसके अलावा भी अगर आपके मन में कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख सैमसंग किस देश की कंपनी है ? सैमसंग का मालिक कौन है जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



FAQ


सैमसंग का मालिक कौन है ?

सैमसंग का मालिक ली ब्यूंग चुल है।

सैमसंग का वर्तमान में सीईओ कौन है ?

सैमसंग के वर्तमान में तीन निम्न सीईओ है। 

  • Koh Dong-Jin
  • Kim Ki Nam
  • Kim Hyun Suk

सैमसंग का मुख्यालय कहाँ पर है ?

सैमसंग का मुख्यालय दक्षिण कोरिया है। 

सैमसंग कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?

सैमसंग कंपनी की स्थापना 1938 में सियोल दक्षिण कोरिया में हुई थी। 

सैमसंग का भारत में हेडक़्वार्टर कहाँ पर है ?

सैमसंग का भारत में हेडक़्वार्टर नोएडा UP में है। 

सैमसंग का मतलब क्या होता है ?

सैमसंग एक कोरियाई शब्द है जिसमें सैम का मतलब Three और Sung का मतलब Star होता है। 






Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now