Razorpay क्या है और Razorpay कैसे काम करता है जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों Razorpay के बारे में आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा लेकिन आप Razorpay क्या है और Razorpay किस काम आता है इसके बारे नहीं जानते होंगे इसलिए आप इस लेख तक पहुँचे है। दोस्तों वर्तमान डिजिटलीकरण अपने चरम पर है और बड़ी मात्रा में लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन आ रहे है और इस दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनमें से एक ऑनलाइन पेमेंट कैसे लें इसी समस्या का समाधान Razorpay के द्धारा होता है। 

जब कोई व्यक्ति अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचता है तो वे भुगतान प्राप्त करने के लिए Razorpay का उपयोग कर सकता है। भारत में ज्यादातर डिजिटल मार्केटर्स अपने डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करके उसके भुगतान के दो लोकप्रिय पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करते है जिसमें एक है instamojo और दूसरा Razorpay है। इस लेख में आप Razorpay क्या है और Razorpay कैसे काम करता है के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे। 
 

Razorpay क्या है?


razorpay kya hai


Razorpay एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी है जिसका उपयोग यूजर्स अपने प्रोडक्ट को बेचकर उसका पेमेंट लेने के लिए या किसी प्रकार का देने के लिए कर सकते है। Razorpay शशांक और हर्षिल माथुर द्धारा 2014 में शुरू किया गया एक स्टार्टअप है जो आज ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। 

Razorpay अपने यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट लेने व देने के लिए कई तरिके जैसे Dabit Card, Credit Card, Net Banking, UPI के साथ मोबाइल वॉलेट Paytm,Mobikwik,Airtel Money, FreeCharge, Ola Money और JioMoney प्रदान करता है जिससे सेलर और buyer दोनों आसानी से सामान को खरीद और बेच सकते है। Razorpay एक छोटे बिजनेसमैन से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक हर किसी को अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने में काफी सहयोग प्रदान करता है। 


क्या Razorpay Safe है ?


भारत में हर व्यक्ति अपने पैसों से संबधित किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेता है और Razorpay से उसे अपने ग्राहक द्धारा पैसे प्राप्त होते है इसलिए उसके मन में सुरक्षा को लेकर काफी सवाल रहते है लेकिन Razorpay एक सुरक्षित पेमेंट गेटवे है जिसका प्रमाण है इससे 70 लाख से भी अधिक बिजनेस  स्टार्टअप जैसे Swiggy,जोमैटो,Oyo और IRCTC आदि जुड़े हुए है इससे आप Razorpay पर भरोसा कर सकते है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। 


Razorpay Account कैसे बनाए ?


Razorpay का उपयोग करने के लिए आपको पहले Razorpay पर एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले Razorpay की वेबसाइट पर जाए 
  • अब आपको Sign Up का विकल्प नजर आएगा 
  • अब आपको अपनी ईमेल ID डालनी है 
  • अब आपको अपने अनुसार पासवर्ड सेट करके Creat Account पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपना बिजनेस टाइप जैसे अगर आप अकेले है तो proprietorship चुने अन्यथा दूसरे  किसी विकल्प को चुनें। 
  • अब अपनी महीने की लगभग होने वाली रेवेन्यू को चुनना है लेकिन अगर आपने नया बिजनेस शुरु किया है तो सबसे पहला विकल्प चुनें 
  • अब आपको अपनी डिटेल जैसे नाम और नंबर को सबमिट करना है 
  • अब आपको ऊपर डाली हुई ईमेल ID पर वेरिफिकेशन कोड मिलेगा जिसे यहाँ पर डालकर वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करना है 
  • अब आपका Razorpay Account बनकर तैयार हो जाएगा। 

Razorpay से Payment कैसे करें ?


Razorpay में Account बनाने के बाद इससे Payment करने के लिए निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले अपने Account को activate करने के लिए Activate Your Account पर क्लिक करें 
  • अब आपको अपनी KYC को पूरा करना है इसके लिए आपको नजर आ रहे पेज अपने business Overview को डालकर Save & Next पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपनी बिजनेस डिटेल जैसे GST आदि को सबमिट करना है। 
  • अब आपको अपने Bank Account डिटेल को सबमिट करना है 
  • अब आपको अपने Document को वेरीफाई करना है जिसमें आधार कार्ड,जीएसटी सर्टिफिकेट,पैन कार्ड डालकर Form को सबमिट करना है। 
  • अब आपकी KYC सबमिट हो गयी है और वेरीफाई करने के लिए आपको 8 से 10 दिन के भीतर Email या SMS आ जाएगा। 

Razorpay से पैसे कैसे कमाए ?


Razorpay एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है और इसका इस्तेमाल पैसे के लेन देन के लिए होता है लेकिन आप इसके माध्यम से काफी अच्छे पैसे भी कमा सकते है। Razorpay से पैसे कमाने के लिए आपको Razorpay Affiliate Program से जुड़ना होगा इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा जिसे आपको शेयर करना है बिलकुल वैसे ही जैसे Refer & Earn करते है। 

Razorpay एक Refer का आपको लगभग 1000 रुपए देता है इस प्रकार Razorpay के रेफरल प्रोग्राम से जुड़कर आप लाखों रुपए भी कमा सकते है। इसके अलावा अगर आपके रेफरल लिंक से जुड़ा कोई यूजर 1 लाख का बिजनेस transaction करता है तो उसका 0. 25% तक का कमीशन भी मिलता है। 

Razorpay B2B रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत काम करता है इस कारण आपको इसके Partener Affiliate Program में बदलाव देखने को मिल सकते है। 


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Razorpay क्या और Razorpay कैसे काम करता है के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। Razorpay भारत का लोकप्रिय पेमेंट गेटवे है जिससे लाखों बिजनेस जुड़े हुए है और आप भी जुड़कर अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जा सकते है। इसके अलावा भी अगर आपके मन में कोई डाउट है तो कमेँट बॉक्स में अवश्य बताये। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख Online Shopping कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



FAQ


क्या Razorpay फ्री है ?

Razorpay के माध्यम से पैसों का लेन देन होता है लेकिन यह फ्री नहीं है इसके लिए Razorpay द्धारा चार्ज लिया जाता है। यह चार्ज भारत के डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और इ वॉलेट के लिए 2 प्रतिशत होता है तो वहीं अंतरास्ट्रीय कार्ड और EMI के लिए 3 प्रतिशत तक होता है। इसके अलावा इसका सेटअप शुल्क और रखरखाव का शुल्क शून्य होता है। 

Razorpay customer care number क्या है?

razorpay customer care number जानने के लिए आप Razorpay के Support पेज पर जा सकते है। 

Razorpay का मुख्यालय कहाँ पर स्तिथ है ?

Razorpay का मुख्यालय बैंगलुरु कर्नाटक में स्तिथ है। 

Razorpay का मालिक कौन है ?

शशांक और हर्षिल माथुर ने Razorpay की शुरुआत की थी। 





Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now