Flipkart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें के बारे में जानेंगे,दोस्तों फ्लिपकार्ट भारत की लोकप्रिय ईकॉमर्स वेबसाइट है जहाँ से हर वर्ष करोड़ों व्यक्ति खरीदारी करना पसंद करते है। फ्लिपकार्ट पर हर कैटेगरी और दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी वस्तुएँ मिलती है जिन्हें भारत के गाँवो से लेकर शहरो तक खरीदा जाता है जिससे कई सेलर्स आसानी से अपने सामान को देश के हर कोने तक पहुँचा सकते है। 

Flipkart से यूजर्स घर बैठे कोई भी सामान खरीद सकते है और इसके लिए डेबिट कार्ड,पेटीएम,UPI आदि के माध्यम से और साथ ही Cash On Delivery से पैसे दे सकते है। वर्तमान में फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स बड़ी मात्रा में बढ़े है लेकिन गाँवो में आज कई यूजर्स ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते है लेकिन उन्हें फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें यह पता नहीं होता है अगर आप भी उनमें से है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। 


फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें 


flipkart se online shopping kaise kare



Flipkart से Online Shopping करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आपको यह मुश्किल लगता है तो निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

सबसे पहले Flipkart App को अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करें या Flipkart की वेबसाइट पर जाए 
अगर आपका Flipkart अकाउंट नहीं है तो पहले एक अकाउंट बनाए 

Flipkart Account कैसे बनाए 


  • Flipkart पर जाए
  • Flipkart Account बनाने के लिए सबसे पहले Uper नजर आ रही तीन लाइन पर क्लिक करें,
  • अब आपके सामने एक Menu Open होगा जिसके अंदर आपको MY Account का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें 
  • अब आपको Signup पर क्लिक करना है 
  • अब अपने मोबाइल नंबर सबमिट करें जिस पर आपको एक OTP मिलेगा उसे डालकर आगे बढ़े 
  • अब आपको अपने अनुसार एक Password Set करना है 
  • अब आपका Account बनकर तैयार है। 

Flipkart Account बनाने के पश्चात फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है। 

Flipkart से सामान कैसे खरीदे 


  • आपको जो भी सामान Flipkart से खरीदना है उसे ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स में सर्च करें,
  • अब आपको उस सामान से संबधित कई सामान नजर आएँगे उनमें जिस सामान को खरीदना चाहते उस पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिस पर आपको सामान की सारी डिटेल और रेटिंग के बारे में जानकारी मिलेगी ,
  • अब आप नीचे नजर आ रहे Buy Now के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े,
  • अब आपके सामने आपको Add Address पर क्लिक करके अपना सटीक पता जहाँ आप सामान मँगवाना चाहते है वो सबमिट करें,
  • अब आपके सामने Order Summary आ जाएगी जिसे आप अच्छी तरह से चेक करके Continue पर क्लिक करें,
  • अब आपको Payment Option चुनना है जिसके माध्यम से आप सामान के पैसे देना चाहते है ,
  • Flipkart पर सामान खरीदारी के बदलें डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग,पेटीएम, यूपीआई, फोन पे और EMI का विकल्प चुन सकते है। 
  • इसके अलावा आप Cash On Delivery के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है। 
  • अब आपको Captcha भरकर order Confirm करना है और आपका Order सफलतापूर्वक कन्फर्म हो जाएगा और कुछ दिनों पश्चात आप तक पहुँच जाएगा। 

इस प्रकार आप आसानी के साथ इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए Flipkart से किसी भी प्रकार का सामान खरीद सकते है। 

Flipkart से Online Shopping करने के फायदे 


  • Flipkart के माध्यम से आप घर बैठे खरीदारी कर सकते है। 
  • Flipkart पर लाखों Product है जिनमें से आपको जो अच्छा लगे वो खरीद सकते है। 
  • Flipkart भारत की सबसे बड़ी और ट्रस्टेड ईकॉमर्स वेबसाइट है और बिना चिंता के शॉपिंग कर सकते है। 
  • कई ऐसे सामान है जो आपके शहर से दूर है लेकिन Flipkart के माध्यम से उसे भी आसानी से खरीद सकते है। 
  • वर्तमान में बढ़ती बीमारियों के चलते लोग घर से बाहर निकलना कम पसंद करते है इसलिए Flipkart से Online Shopping करके जरूर सामान ले सकते है। 
  • Flipkart से प्राप्त प्रोडक्ट अगर आपको अच्छा नहीं लगता तो आप उसे वापस रिटर्न भी कर सकते है। 

Flipkart Order Track कैसे करें ?


Flipkart से शॉपिंग करने के बाद कई यूजर्स अपने Order को ट्रैक करना चाहते है लेकिन उन्हें ट्रैक करना नहीं आता है इसलिए वे निम्न प्रकार से Order को Track कर सकते है। 

Flipkart Mobile App 


अगर आपने Flipkart App के माध्यम से Shopping की है तो आपको Menu पर जाना है और My Order पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपका Order आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप Order Track कर सकते है। 

Flipkart Website 


कई यूजर्स Flipkart वेबसाइट के माध्यम से Shopping करते हुए तो वे Flipkart वेबसाइट पर लॉगिन करके My Profile के सेक्शन में जाकर My order पर क्लिक करके अपने आर्डर का स्टेटस आसानी से देख सकते है और अपने Order की ट्रैकिंग कर सकते है। 

Flipkart से Shopping करने से पहले क्या करें ?


Flipkart या किसी भी ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी करने से पहले आपको निम्न चीजें अवश्य करनी चाहिए। 

  • जिस प्लेटफॉर्म से आप खरीदारी कर रहे है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें ,
  • आप जिस प्रोडक्ट को खरीद रहे है उसकी रेटिंग अवश्य चेक,
  • Flipkart पर प्रोडक्ट के नीचे लिखें यूजर्स के रिव्यू को अवश्य पढ़ें और बाद में ही खरीदारी करें। 
  • Flipkart पर लाखों प्रोडक्ट उपलब्ध है लेकिन आप प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करके ही खरीदारी करें। 


निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें के बारे में जानकारी मिली होगी और अब आप भी आसानी से घर बैठे Flipkart से किसी भी सामान को खरीद सकते है लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल या डॉउट है तो Comment Box में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख Online Shopping कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



FAQ


Flipkart पर सेल कब लगती है ?

Flipkart पर आपको हर सीजन के अनुसार अलग अलग प्रकार की सेल देखने को मिलेगी लेकिन Flipkart की सबसे बड़ी सेल भारत के प्रमुख त्यौहार दीवाली के दौरान होती है जिसे ' Flipkart Big Billion Days ' सेल के नाम से जाना जाता है इस समय आपको हर प्रोड्कट पर बंपर छूट मिलती है। 

Flipkart कस्टमर केयर नम्बर क्या है ?

1800 202 9898 Flipkart कस्टमर केयर नंबर है। 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now