श्रेया नाम की राशि,मतलब और स्वभाव | Shreya Name Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप श्रेया नाम का मतलब,राशि,शुभ अंक और स्वभाव के बारे में जानेंगे। दोस्तों श्रेया एक प्यारा सरल और आकर्ष्क नाम है जो हर किसी को पसंद आता है। श्रेया नाम से प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल नाम आपके मन में भी जरूर आया होगा और कई माता पिता उनके गाने सुनकर प्रसन्न होकर भी अपनी बेटी का श्रेया रखते है। 

श्रेया घोसाल के अलावा कई और श्रेया नाम की महिलाएँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। अगर आप माता पिता है और अपनी बेटी का श्रेया रखने के बारे में सोच रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़कर श्रेया नाम का मतलब,राशि और स्वभाव के बारे में जरूर जाने क्यूँकि यह सभी किसी भी नाम के व्यक्तियों के जीवन काफी गहरा प्रभाव डालते है। 


नाम

श्रेया  

अर्थ मतलब

गरिमा, समृद्धि, प्रतिभा, सौंदर्य, देवी लक्ष्मी, श्रेष्ठ, शुभ, आलोक और एक संगीत राग

लिंग

लड़की

धर्म

सनातनी हिन्दू

राशि

कुंभ

अंकज्योतिष

4

शुभ रंग

हल्का नीला, बैंगनी व लाल रंग

शुभ रत्न

नीलम रत्न













श्रेया नाम का मतलब 


shreya name meaning in hindi



श्रेया नाम का मतलब गरिमा, समृद्धि, प्रतिभा, सौंदर्य, देवी लक्ष्मी, श्रेष्ठ, शुभ, आलोक और एक संगीत राग होता है। अगर आप माता पिता है तो आपको इन मतलब के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्यूँकि श्रेया नाम के मतलब जैसे गरिमा, समृद्धि, प्रतिभा, सौंदर्य, देवी लक्ष्मी, श्रेष्ठ, शुभ, आलोक और एक संगीत राग का प्रभाव श्रेया नाम की महिलाओं के जीवन में आसानी से देख सकते है। श्रेया नाम को शास्त्रों के अनुसार भी काफी अच्छा माना गया है और इसके मतलब भी हर किसी को पसंद आते है। 

श्रेया नाम की महिलाएँ अपने नाम के मतलब जैसे गरिमा, समृद्धि, प्रतिभा, सौंदर्य, देवी लक्ष्मी, श्रेष्ठ, शुभ, आलोक और एक संगीत राग के अनुरूप ही व्यवहार करती है। वेदों के अनुसार अगर आप माता पिता है और अपनी बेटी का नाम श्रेया रखना चाहते है तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। श्रेया नाम की राशि और स्वभाव के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। 


श्रेया नाम की राशि 


श्रेया नाम की राशि कुंभ होती है जिसे राशिचक्र में 11 स्थान प्राप्त है। कुंभ राशि के जातको का परिसंचरण युरेनस ग्रह द्धारा होता है और भगवान हनुमान व शनिदेव इनके आराध्य होते है। श्रेया नाम की लड़कियों में बुद्धि और ऊर्जा काफी देखने को मिलती है जिस कारण यह बिना थके काफी देर तक काम करने में भी सक्षम होती है। 

इनके अंदर मानवीय गुण भी काफी होते है इसी कारण  यह बड़े लोगों का आदर और सम्मान करती है। श्रेया नाम की महिलाएँ सामाजिक होती है और दोस्त बनाना इन्हें काफी पसंद होते है। श्रेया नाम की महिलाएँ अपने जीवन समय के दौरान अस्थमा,गठिया,एलर्जी और ह्रदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो सकती है। 


श्रेया नाम की महिलाओं का शुभ अंक 


श्रेया नाम की महिलाओं का शुभ अंक 8 होता है जो इनके अंदर धन बचत करने की कला अर्जित करता है जिस कारण इनके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यह सफलता पाने के लिए भाग्य या किसी दूसरी चीज पर निर्भर नहीं रहती है बल्कि स्वयं अपने नियम बनाती है और उन पर चलकर सफलता भी प्राप्त करती है। हालाँकि इसके लिए इन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ती है और लक्ष्य तक पहुँचने के लम्बा इंतजार भी करना पड़ता है। यह संगीत में काफी रूचि रखती है और हर समय संगीत सुनती रहती है व गुनगुनाती रहती है।


श्रेया नाम की महिलाओं का स्वभाव व व्यक्तित्व 


श्रेया नाम की महिलाएँ दयालु और मिलनसार स्वभाव की होती है। इनका व्यक्तित्व काफी आकर्ष्क और सुंदर होता है और साथ ही यह तीव्र स्मरण शक्ति वाली होने के साथ बुद्धिमान भी होती है। इसके अलावा यह काफी समझदार भी होती है और किसी को भी अपना मित्र चुनने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त करती है। 

श्रेया नाम की महिलाएँ समाज से जुड़े कार्यों में भी काफी रूचि दिखाती है और अच्छा व्यवहार भी करती है। यह हर किसी जरूरतमंद की बिना किसी स्वार्थ परोपकार की भावना से सेवा करती है। श्रेया नाम की काफी सहानुभूति भी रखती है जिससे हर कोई इनकी तारीफ भी करता है। 


श्रेया नाम की महिलाओं के गुण 


  • यह काफी समझदार और बुद्धिमान होती है। 
  • यह बिना किसी स्वार्थ के हर किसी की मदद करती है। 
  • यह स्वतंत्र और स्वाभिमानी जीवन जीती है। 


श्रेया नाम की महिलाओं की कमजोरी 


  • यह तनाव अधिक लेती है। 
  • यह समय की पाबंद नहीं होती है। 
  • यह किसी भी बात को लंबे समय तक याद नहीं रख पाते है। 

निष्कर्ष 


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको श्रेया नाम की राशि,मतलब और कमजोरी के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इसके अलावा इस लेख से संबधित कोई भी डॉउट है तो आप कमेंट box में पूछ सकते है। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख श्रेया नाम की राशि,मतलब और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में  अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।






FAQ


श्रेया नाम की राशि क्या है ?

श्रेया नाम की राशि कुंभ है। 

श्रेया नाम का मतलब क्या होता है ?

श्रेया नाम का मतलब गरिमा, समृद्धि, प्रतिभा, सौंदर्य, देवी लक्ष्मी, श्रेष्ठ, शुभ, आलोक और एक संगीत राग होता है। 

श्रेया नाम का शुभ रत्न कौनसा होता है ?

श्रेया नाम का शुभ रत्न नीलम नग होता है। 

श्रेया नाम का नक्षत्र कौनसा होता है ?

श्रेया नाम का नक्षत्र शतभिषा होता है जिसका प्रतीक चिन्ह खाली वृत होता है। 

श्रेया नाम की लड़कियाँ कैसी होती है ? 

श्रेया नाम की महिलाएँ दयालु और मिलनसार स्वभाव के साथ आकर्ष्क व सुंदर व्यक्तित्व वाली होती है। 

श्रेया से संबधित नाम 


  • श्रेयस 
  • श्रेष्ठ 
  • श्रेता 
 







1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now