नीरज नाम की राशि,मतलब और स्वभाव | Neeraj Name Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप नीरज नाम की राशि,मतलब और स्वभाव के बारे में जानेंगे,दोस्तों नीरज काफी प्यारा और सरल नाम है जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते है। नीरज नाम के कई व्यक्ति आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे है इसका एक अच्छा उदाहरण है टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा है। 

नीरज चोपड़ा की सफलता के पीछे जितना योगदान उनकी मेहनत और परिश्रम का है उससे कम लेकिन कुछ कुछ नाम का भी है। अगर आप माता पिता है और अपने बच्चे का नीरज रखना चाहते है तो यह अच्छा विचार हो सकता है लेकिन उससे पहले इस लेख को पूरा पढ़कर नीरज नाम का मतलब,राशि और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें। क्यूँकि यह सभी आपके बच्चे के जीवन के ऊपर गहरा प्रभाव डालेँगे। 



नाम

नीरज

अर्थ मतलब

कमल का फूल,चमकाना,शुद्ध और लगाव से मुक्त

लिंग

लड़का 

धर्म

सनातनी हिन्दू

राशि

वृश्चिक राशि

अंकज्योतिष

8

शुभ रंग

लाल, पीला, संतरी व हल्का नीला

शुभ रत्न

मूंगा रत्न/Coral Gem



















नीरज नाम का मतलब 



Neeraj name meaning in hindi




नीरज नाम का मतलब कमल का फूल,चमकाना,शुद्ध और लगाव से मुक्त होता है। अगर आप माता पिता है तो नीरज नाम के मतलब को ध्यान में अवश्य रखें क्यूँकि जब आप अपने बच्चे का नीरज रखेंगे तो यह उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालेंगे। नीरज नाम के मतलब जैसे कमल का फूल,चमकाना,शुद्ध और लगाव से मुक्त आदि का प्रभाव नीरज नाम के व्यक्तियों के स्वभाव में साफ साफ देख सकते है। 

नीरज नाम को शास्त्रों के अनुसार भी काफी अच्छा माना गया है और नीरज नाम के व्यक्ति अपने नाम के मतलब कमल का फूल,चमकाना,शुद्ध और लगाव से मुक्त अनुसार ही व्यवहार भी करते है। नीरज नाम की राशि और स्वभाव के बारे में जानने के लिए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।


नीरज नाम की राशि 


नीरज नाम की राशि वृश्चिक होती है और इनका स्वामी मंगल ग्रह व भगवान गणेश आराध्य माने जाते है। नीरज नाम के व्यक्तियों में काफी अनुशासन होता है और अपने सामर्थ्य पर विश्वास होता है। यह पुरुषार्थ को सर्वोपरि मानते है और उसके माध्यम से ही सफल भी होते है इसके अलावा यह धार्मिक प्रवृति के होते है और इनके अंदर भगवान के प्रति काफी आस्था और श्रद्धा होती है। 

नीरज नाम के व्यक्ति कई अत्यधिक तनाव लेने लगते है जिससे इनके स्वास्थ्य के ऊपर भी काफी प्रभाव पड़ता है। नीरज नाम के व्यक्ति अपने जीवन समय के दौरान मूत्रमार्ग ,मलाशय,मधुमेह आदि से संबधित रोगों से ग्रसित हो सकते है इसके अलावा मदिरापान करने से भी कई रोगों से ग्रसित हो सकते है। 


नीरज नाम का शुभ अंक 


नीरज के व्यक्तियों के ऊपर मंगल ग्रह का प्रभाव होने के कारण इनका शुभ अंक 9 होता है जो इनके अंदर कभी न हार मानने की और हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने की असाधारण शक्ति प्रवाहित करता है। इनका शुरूआती जीवन कई मुसीबतों और कठिनाइयों भरा रहता है लेकिन यह हार नहीं मानते है पुरे जज्बे के साथ मेहनत करते है और अपने कार्य में सफल होकर बताते है। 

नीरज नाम के व्यक्तियों में साहस और निडरता की कोई कमी नहीं होती है इसलिए यह भविष्य में सैनिक भी बन सकते है। नीरज नाम के व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहूंचकर ही रहते है चाहे इन्हें कितनी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। यह स्वतंत्र जीवन जीना पसंद करते है इसलिए यह किसी की बात को बिना सुनें अपनी इच्छानुसार कार्य करते है। 


नीरज नाम के व्यक्तियों का स्वभाव व व्यक्तित्व


नीरज नाम के व्यक्ति स्वार्थी और गुस्सैल स्वभाव के होते है और इनका व्यक्तित्व परिश्रमी,धार्मिक प्रवृति और सामर्थ्य से भरा होता है। यह कर्त्तव्यनिष्ठ और ईमानदार होते है और अपने कार्य को पूरी लगन के साथ करना पसंद करते है। 
यह हर किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए तैयार रहते है लेकिन अगर वे व्यक्ति इनके साथ वफादारी नहीं निभाता है और यह उसका साथ छोड़ देते है। नीरज नाम के व्यक्ति आक्रमक और गुस्सैल वाले होते है साथ ही लोग इन्हें मतलबी भी मानते है लेकिन यह सोच गलत साबित हो जाती है जब यह पूरी निष्ठा के साथ हर किसी की सहायता के लिए तैयार हो जाते है। 


नीरज नाम के व्यक्तियों के गुण 


  • यह कर्त्तव्यनिष्ठ और ईमानदार होते है। 
  • यह हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते है। 
  • यह सफलता पाने कठिन परिश्रम करने वाले होते है। 


नीरज नाम के व्यक्तियों की कमजोरी 


  • यह कभी कभी काफी गुस्सा करने लगते है। 
  • यह शीघ्र उत्तेजित हो जाते है। 
  • यह कई ज़िद्द भी करने लगते है जिससे इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। 

निष्कर्ष 


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको नीरज नाम की राशि,मतलब और कमजोरी के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इसके अलावा इस लेख से संबधित कोई भी डॉउट है तो आप कमेंट box में पूछ सकते है। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख नीरज नाम की राशि,मतलब और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में  अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।







FAQ



नीरज नाम की राशि क्या है ?

नीरज नाम की राशि वृश्चिक है। 

नीरज का अर्थ क्या है?

नीरज का अर्थ कमल का फूल,चमकाना,शुद्ध और लगाव से मुक्त होता है। 

नीरज नाम का नक्षत्र कौनसा है ?

नीरज नाम का नक्षत्र अनुराधा है जिसका प्रतीक विजय स्तंभ होता है। 

नीरज नाम के लिए शुभ रत्न कौनसा होता है ?

नीरज नाम के लिए शुभ रत्न मूँगा होता है। 

नीरज नाम के व्यक्ति कौनसे कार्यो में सफल हो सकते है ?

नीरज नाम के व्यक्ति वकील, इंजीनियर, केमिस्ट, सेना, अध्यापन, ज्योतिष और खेल से संबधित कार्यों में सफल हो सकते है। 

नीरज नाम के लड़के कैसे होते है ?

नीरज नाम के लड़के स्वार्थी और गुस्सैल स्वभाव के साथ साथ मेहनती और ईमानदार होते है। 

नीरज से संबधित नाम 


  1. निर्मल 
  2. निकिता 
  3. निरमा 
  4. नितेश 
  5. नीतू 
  6. नितिन 
  7. नीलम 
  8. निनाद 
  9. निकिल 
  10. निर्मित 



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now