गूगल पे लोन कैसे ले | Google Pay Loan Apply Online कैसे करें

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप गूगल पे लोन कैसे ले के बारे में जानेंगे,दोस्तों आज के समय में पैसे की जरूर हर किसी को चाहे वे एक परिवार हो या एकल विध्यार्थी सभी को किसी न किसी काम के लिए पैसे अवश्य रूप से चाहिए होते है। भारत में कई मध्यमवर्गीय या उससे भी निचले स्तर के कई परिवार मौजूद है जो हर दिन कुछ न कुछ पैसे कमाकर अपना जीवन यापन तो करते है लेकिन कई बार उन्हें किसी न किसी कार्य के लिए एक बड़ी रकम की आवश्यकता होती है जिसके लिए वे अपने आस - पास के लोगों से उधारी लेते है और अपने ऊपर कर्जा चढ़ा लेते है जिसे उतारना भी काफी मुश्किल हो जाता है। 

वर्तमान में लोगों की इस समस्या को दूर करने का कार्य कर रहा है लोन जिससे व्यक्ति एक साथ बड़ी रकम ले सकता है और छोटी किश्त के रूप में वापस पैसे जमा कर सकता है। अगर आप बैंक या किसी ऑफलाइन जगह पर लोन लेने जाएँगे तो आपको कई दस्तावेजों की आवश्यकता और कई चककर लगाने पड़ेंगे। इस लेख में आपको ऑनलाइन गूगल पे लोन कैसे ले के बारे में बताऊँगा जिससे आपको न तो किसी ऑफिस के चककर लगाने पड़ेंगे और आपको सिर्फ कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता ही होगी। 

दोस्तों Google दुनियाँ की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक है और इसके द्धारा ही Google pay संचालित है इसी बात के कारण ही आज करोड़ो लोग आँख बंद करके Google पर भरोसा करते है और आप भी गूगल पे से बिना किसी Froud होने की चिंता के बगैर लोन ले सकते है। 

भारत में आज सभी के पास Google Pay Payment app मौजूद है लेकिन अगर आपके पास Google Pay Payment app नहीं घबराये नहीं इस लेख में आपको Google Pay App के डाउनलोड से लेकर Loan लेने तक की पूरी जानकारी मिलेगी। 

Google Pay Payment app के माध्यम कोई भी यूजर्स 5 लाख का लोन आसानी से ले सकता है लेकिन अभी भी आपके मन में कई सवाल जैसे Google Pay से Loan कैसे ले, Google Pay Loan लोन लेते समय कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Google Pay से कितने दिनों तक लोन मिलता है और Google Pay से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा आदि कई सवाल आपके मन में भी है तो इस लेख को पूरा पढ़कर अपने सवालों के जवाब जान सकते है। 


Google Pay क्या है?


google pay loan kaise le



किसी भी App या कंपनी से लोन लेने के पहले उसके बारे में जानना आवश्यक हालाँकि कई लोग Google Pay के बारे में अच्छी तरह जानते होंगे लेकिन जो व्यक्ति Google Pay के बारे में नहीं जानते है। Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से Google द्धारा संचालित किया जाता है। 

वर्तमान में Google Pay ऑनलाइन लेन देन की सबसे विश्वसनीय App जिसे भारत में लगभग सभी व्यक्ति इस्तेमाल करते है। Google Pay के माध्यम से यूजर्स UPI द्धारा एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते है इसके अलावा रिचार्ज,बिल भुगतान और ट्रैन \ फ्लाइट टिकट जैसी सुविधाओं का आनंद उठा सकते है। 


Google Pay App कैसे इस्तेमाल करें 


Google Pay App से लोन लेने से पहले इस App को इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए हालाँकि कई व्यक्ति इस app को आसानी से उपयोग कर सकते है लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते है वे निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

  • सबसे पहले Google Pay App करके App को Open करना है। 
  • सबसे पहले बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़ना है 
  • अब आपको अपनी ईमेल ID चुनकर accept & continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। 
  • अब आपको अपने नंबर पर प्राप्त OTP डालकर आगे बढ़ना है। 
  • अब आपको पासवर्ड Pin या पैटर्न को सेलेक्ट करना है। 
  • अब आपके सामने Google Pay का होम पेज आ जाएगा। 
  • अब आपको View Account Balance पर क्लिक करना है और Add Bank Account पर क्लिक करके अपनी बैंक को चुनना है और बैंक Detail को सबमिट करना है। 
  • जैसे ही आपका बैंक अकाउंट Google Pay से लिंक हो जाएगा आप किसी को भी पैसे भेज सकते है। 
  • Google Pay Account बनाने के बाद अब जानते है है की आप Google Pay से लोन कैसे ले सकते है। 

Google Pay लोन कैसे देता है ?


दोस्तों Google Pay सिर्फ एक पेमेंट गेटवे है जिसके साथ कई फाइनेंस कंपनिया जुडी हुई है जो आपको लोन प्रदान करती है और Google Pay कंपनी और आपके बीच एक माध्यम होता है। Google Pay पर List सभी कंपनिया भरोसेमंद है क्योंकी गूगल किसी भी कंपनी के साथ जुड़ने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करता है ताकि यूजर्स की नजरों में Google अपनी छवि को साफ रख पाए। 

इस प्रकार यह साफ है की Google Pay कोई लोन नहीं देता बल्कि उसके प्लेटफार्म पर जुडी कंपनियों Money View Loans, CASHe, ZestMoney और Bajaj Finance से यूजर्स लोन ले सकता है और लोन से संबधित पूरी प्रक्रिया Google Pay App पर ही होती है। 


Google Pay कितने समय तक लोन देता है ?


दोस्तों आप किसी भी जगह चाहे ऑनलाइन प्लेटफार्म या ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने से पहले लोन पूर्ण का समय अवश्य जाने अन्यथा फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी प्रकार अगर आप Google Pay के माध्यम से लोन लेते है तो उसके पूर्ण होने का समय 4 महीने से लेकर 60 महीने तक होता है। Google Pay से लोन लेने के दौरान आप अवधि निश्चित कर सकते है और आसान किश्तों में अपना लोन चूका सकते है। 

Google Pay Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है ?


Google Pay या किसी भी जगह से Loan लेने से पहले उसकी ब्याज दर आपको अवश्य पता होनी चाहिए ताकि आप उसे आसानी से वापस चूका सकें। Google Pay के माध्यम से कोई भी यूजर्स 5 लाख तक का लोन ले सकता है जिसे वापस चुकाने के लिए 3 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है। 

Google Pay Loan की शुरुआत करते समय ब्याज 1.33% होता है जो लगभग 2.4% तक बढ़ता है इसके लिए आप अपने अनुसार EMI बना सकते है। किसी भी प्रकार loan से पहले ब्याज दर अवश्य पता करें ताकि आपको औसत से ज्यादा भुगतान न करना पड़े। 

Google Pay से किस प्रकार का Loan मिलता है ?


Google Pay से यूजर्स निम्न प्रकार के लोन ले सकते है। 

Google Pay Business लोन कैसे लें ?


अगर आप किसी प्रकार बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन उसके लिए आपको बड़ी रकम की आवश्यकता है तो आप Google Pay से Loan लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। वर्तमान में कई छोटे बड़े बिजनेस शुरू हो रहे है जिन्हें शुरुआत में कुछ पैसों की जरूरत होती है तो Google Pay Loan से उन जरूरतों को पूरी कर सकते है। 

Google Pay Personal Loan कैसे लें  


कई व्यक्ति अपने निजी कार्यो के लिए भी Loan लेना पसंद करते है और Google Pay के माध्यम से व्यक्ति आसानी से Personal Loan ले सकता है और पैसो की वजह से रुके कार्यों को पूरा कर सकता है। 

Google Pay EMI Loan कैसे लें 


Google Pay Loan लेने वाला हर यूजर अपने लोन का भुगतान आसान किश्तों में कर सकता है जिससे उसके ऊपर कर्जे की तरह बोझ भी नहीं होता है। व्यक्ति अपनी आमदनी के अनुसार EMI बनावकर लोन का भुगतान कर सकता है। 

Google Pay Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए  ?


Google Pay Loan लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

  • आपके पास अपना आधार कार्ड अवश्य रूप से होना चाहिए। 
  • आपके पास पैन कार्ड भी निश्चित रूप से होना जरूरी है। 

Google Pay Loan कैसे लें?


निम्न चरणों को अच्छी तरह से पढ़कर आप Google Pay Loan आसानी के साथ प्राप्त कर सकते है। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Pay App Open करें 
  • अब आपको Businesses and bills नजर आएगा उसके पास स्तिथ Explore पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। 
  • अब आपको फाइनेंस के सेक्शन में जाना है 
  • अब आपके सामने कई कंपनिया जैसे Just Money,Money View Loan, Bajaj Finance जिनसे आपको Loan प्राप्त होगा। 
  • अब आप जिस कंपनी से लोन लेना चाहते उस कंपनी को चुनना है और आवेदन करना है। 

  • जैसे मै Money View कंपनी से लोन लेना चाहता हूँ तो जैसे मैंने Money View कंपनी को चुना मेरे सामने Loan पृष्ठ आ गया। 
  • अब आपको सबसे पहले Google Pay Email ID से Sign In करना है। 
  • इसके पश्चात आपको जितना loan चाहिए वो राशि डालनी है। 
  • अब आपको अपने दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल और बैंक स्टेटमेंट पासबुक सबमिट करना है। 
  • अब आपकी Application रिव्यू में जाएगी उसके पश्चात आपको कंपनी की तरफ से कॉल आ सकती है। 
  • अब जैसे ही आपका लोन Approved होगा तो Loan की राशि आपके Google Pay से जुड़े खाते में आ जाएगी। 

Google Pay Loan के फायदे 


  • Google Pay Loan के लिए आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ता बल्कि आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है। 
  • Google Pay Loan में यूजर्स को EMI की सुविधा मिलती है जिससे यूजर्स आसान किश्तों में लोन चूका सकते है। 
  • Google Pay से आप बिना किसी परेशानी के 5 लाख तक का Instant Loan ले सकते है। 
  • Google Pay Loan की ब्याज दर काफी कम होती है जिससे आपको Loan की राशि ब्याज कम चुकाना पड़ता है। 
  • Google Pay Loan यूजर्स अपने हिसाब चुनी हुई अवधि के दौरान चूका सकते है और Google Pay द्धारा दी गयी अवधि भी काफी होती है जिसमें व्यक्ति आसानी लोन का भुगतान कर सकता है। 
  • Google Pay अन्य App के मुकाबले काफी विश्वसनीय है क्योंकि इसे दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनी Google द्धारा संचालित किया जाता है। 
  • Google Pay Loan लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है और आप आसानी से Loan ले सकते है। 

Google Pay Loan का इस्तेमाल कैसे करें ?


दोस्तों जब आपको Google Pay Loan प्राप्त हो जाए तो उसका इस्तेमाल आपको संभलकर करना चाहिए ताकि फिर आपको परेशानियो का सामना न करना पड़े। निम्न चरणों में आपको लोन इस्तेमाल करने के बारे में कुछ जानकारी दी गयी है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। 

  • अगर आपने Google Pay Loan अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए किया है तो आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लोन का इस्तेमाल करें। 
  • कई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे होते है लेकिन उसका इलाज करने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते है लेकिन Google Pay Loan लेकर वे अपने इलाज आसानी से करवा सकते है। 
  • अगर आपने किसी और स्थान से लोन लिया है और उसकी ब्याज दर ज्यादा है या लोन भरने की अवधि समाप्त हो चुकी है तो आप Google Pay Loan लेकर उस Loan को पूरा कर सकते है। 
  • भारत में शादियों में काफी खर्चा किया जाता है लेकिन कई मध्यमवर्गीय परिवारों के पास इतना भी पैसा नहीं होता है की वे अच्छे से अपनी बेटी की शादी कर पाए लेकिन Google Pay Loan लेकर अब वे धूमधाम से शादी क़र सकते है। 
  • हर किसी का सपना होता है अपना घर या गाड़ी लेने का तो वे Google Pay Loan के माध्यम से अपना सपना पूरा कर सकते है। 
  • इसके अलावा भी हमारे जीवन में कई जरूरते है जो पैसों से शुरू होकर पैसों पर भी खत्म होती है उन्हें आप Google Pay Loan के माध्यम से आसानी से पूरा कर सकते है। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Google Pay Loan कैसे लें के बारे में एक सटीक जानकारी प्राप्त हुई होगी और अब आप आसानी से Google Pay Loan लेकर अपने रुके हुए काम पूरा कर पाएँगे। अब आपको इसके अलावा किसी और जगह Google Pay Loan के बारे में जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन भी अगर लेख से संबधित कोई भी डॉउट है तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में अवश्य साझा करें ताकि हम उसका हल आपको बता सकें। 


FAQ


Google Pay Loan कितने पैसों का मिलता है ?

यूजर्स Google Pay Loan के माध्यम से 5 लाख तक की राशि का लोन ले सकते है। 

Google Pay Loan की  ब्याज दर क्या है ?

Google Pay Loan की ब्याज सिर्फ 1.33% से 2.4% तक होती है। 

Google Pay Loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

Google Pay Loan लेने के लिए व्यक्ति में निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए। 

  • Google Pay Loan लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए। 
  • Google Pay Loan धारक व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 59 वर्ष होनी चाहिए। 
  • Google Pay Loan वाले व्यक्ति के पास आय का एक साधन होना चाहिए जिससे वे लोन का भुगतान कर पाए। 




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now