नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप मोहित नाम की राशि,मतलब और स्वभाव के बारे में जानेंगे, दोस्तों मोहित भारत में हिन्दू धर्म में लड़को का रखा जाने वाला नाम है। मोहित एक अच्छा और प्यारा नाम है जो सुनने और बोलने में भी काफी आकर्ष्क लगता है।
अगर आप माता पिता है और अपने बच्चे का नाम मोहित रखना चाहते है तो आपको इस संबधित सकारत्मक और नकारात्मक पहलुओं का पता होना चाहिए,इसके लिए मोहित नाम की राशि,मतलब और स्वभाव के बारे में जानेंगे।
मोहित नाम का मतलब
मोहित नाम का मतलब आकर्षित,मुग्ध,सौंदर्य और घबराए हुए होता है अगर आप माता पिता है तो आपको इन सभी मतलबों के बारे में पता होना चाहिए। मोहित एक बेहतरीन नाम है और इसका खास महत्व होता है जो इनके व्यवहार में सकरात्मकता को भरता है।
अगर आप भी अपने बच्चे का नाम मोहित रखना चाहते है और मोहित नाम के अर्थ को अच्छी तरह से जान लें क्यूंकि इसका प्रभाव बच्चे के व्यवहार पर भी काफी पड़ता है। मोहित नाम की राशि और स्वभाव को जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
मोहित नाम की राशि
मोहित नाम की राशि सिंह होती है जो राशिचक्र में 5 वें स्थान पर आती है,इनके स्वामी सूर्य ग्रह और आराध्य सूर्य देव होते है। मोहित नाम के व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में ऐसे काम को चुनते है जो सही होता है हालाँकि इनके अंदर आत्मविश्वास की कमी भी देखने को मिलती है। इसके अलावा यह अपने पराक्रम से बड़े बड़े कामों को पूरा करते है जिससे यह वैभवशाली जीवन यापन करते है। मोहित नाम के व्यक्ति अपने जीवनकाल में यकृत,पाचन ग्रंथि और बहुमूत्र रोग से ग्रसित हो सकते है।
मोहित नाम के व्यक्तियों का शुभ अंक
मोहित नाम का शुभ अंक 1 होता है और इनके ऊपर सूर्य का प्रभाव होता है। यह अपने मन की सुनते है और वैसे ही करते है फिर भी समाज में इनका काफी सम्मान किया जाता है इसके अलावा यह ईमानदार होते है और मुश्किल परिस्थिति में हर किसी के साथ खड़े रहने को तैयार रहते है और यह हमेशा सच्चाई के रास्तें पर ही चलते है। मोहित नाम के व्यक्ति प्रेम संबध और दोस्ती पूरी सिद्धत के साथ निभाते है।
मोहित नाम के व्यक्तियों का स्वभाव और व्यक्तित्व
मोहित नाम के व्यक्तियों का व्यक्तित्व आकर्ष्क और स्वभाव सकारत्मक होता है। मोहित नाम के व्यक्ति गुस्सा भी काफी करते है लेकिन कुछ ही देर में शांत और नम्र भी हो जाते है। यह अपने मन की करते है और किसी भी मुसीबत में खुद पर विश्वास रखते है जिस कारण असंभव कार्यो को भी करना पसंद करते है। मोहित नाम के व्यक्ति कड़ी मेहनत करते है और सफलता भी प्राप्त करते है जिससे सभी सुख सुविधाओं का आनंद भी उठाते है।
मोहित नाम के व्यक्तियों के गुण या शक्तियाँ
- यह ईमानदार और महत्वकांशी स्वभाव के होते है
- यह आसानी से निराश नहीं होते है।
- यह अपनी जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटते है।
मोहित नाम के व्यक्तियों की कमजोरी
- यह जल्दी बहकावें में आ जाते है।
- यह कमाने से ज्यादा खर्च कर देते है।
- यह अपने दोस्तों को महंगे कपड़े और उपहार देते है जो इनकी एक खराब आदत है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको मोहित नाम की राशि,मतलब और कमजोरी के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इसके अलावा इस लेख से संबधित कोई भी डॉउट है तो आप कमेंट box में पूछ सकते है।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख मोहित नाम की राशि,मतलब और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
मोहित नाम की राशि क्या होती है ?
मोहित नाम की राशि सिंह होती है।
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए आदर्श व्यवसाय क्षेत्र कौनसा होता है ?
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए आदर्श व्यवसाय अध्यापक,राजनेता,मनोचिकित्स्क और वैज्ञानिक आदि हो सकते है।
मोहित नाम के व्यक्तियों की मित्र राशि कौनसी होती है ?
मोहित नाम के व्यक्तियों की मित्र राशि मेष और धनु होती है
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ रंग कौनसा होता है ?
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ रंग सुनहरा और सफेद होता है
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ दिन कौनसा होता है ?
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ दिन रविवार होता है
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ रत्न कौनसा होता है ?
मोहित नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ रत्न माणिक्य होता है
मोहित नाम के व्यक्तियों का नक्षत्र कौनसा होता है ?
मोहित नाम के व्यक्तियों का नक्षत्र फाल्गुनी होता है जिसका प्रतीक चिन्ह चार पाई के आगे की दो पाई होती है।
मोहित नाम से संबधित नाम
- मोनिका
- मोंटी
- मौनी
- मोहन
- मोईन
- मौसीन
- मोबिन
- मोहिनी
- मोगली
- मोली
Socha Ho kam know nahi banta
ReplyDeletePost a Comment