CA (Chartered Accountant) कैसे बने - योग्यता, आयु और फ़ीस के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

 

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप जानेंगे CA Kaise Bane के बारे में जानेंगे। दोस्तों वर्तमान में वित्तीय क्षेत्र में GST जैसे कानून आने के पश्चात CA की डिमांड काफी बढ़ी है और कई छात्रों का इसके प्रति उत्साह भी बढ़ा है।  CA काफी सम्मान और गौरवपूर्ण पद है और इस पद को प्राप्त करना हर कॉमर्स के छात्र का सपना होता है। CA बनना काफी मुश्किल होता है लेकिन दोस्तों जिसे अपनी मेहनत और खुद पर विश्वास होता है उनके लिए कोई काम मुश्किल नहीं होता है। 

भारत में Finance, Tax, Accounts आदि का अर्थव्यवस्था और फाइनेंस क्षेत्र में काफी योगदान बढ़ाता है और इसी के चलते छात्र CA बनने की चाह रखते है लेकिन वे CA कैसे बने , योग्यता , आयु और सेलेबस के बारे में जानकारी नहीं होती है तो इस लेख को पूरा पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिलेगी। 


CA (सीए) कैसे बने 


CA (सीए) कैसे बने
CA (Chartered Accountant) कैसे बने - योग्यता, आयु और फ़ीस के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में


दोस्तों CA समाज में काफी गौरवपूर्ण पद माना जाता है ठीक उसी तरह जैसे डॉक्टर और इंजीनियर का होता है। हालाँकि यह तीनों प्रोफेशन मुश्किल होते है, लेकिन अभी हम CA कैसे बने उसके बारे में बात कर रहें है। दोस्तों CA 5 साल का कोर्स होता है जिसके लिए 3 चरण पास करने होते है जिसमें CA Foundation , CA Intermediate और CA Final Exam आदि शामिल है। CA बनने के लिए डिग्री , आयु और योग्यता के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी निम्न चरणों में दी गयी है। 


CA Full Form 

CA की Full-Form Chartered Accountant होती है। 

CA की फुल फॉर्म हिंदी में चार्टर्ड अकाउंटेंट होती है।  


CA बनने के लिए योग्यता 


10 वी पास करें 

दोस्तों अगर आप 10th पास है और CA बनना चाहते है तो जैसे ही 10 पास कर लें आप Institute Of Chartered Accountants Of India (ICAI) में रजिस्ट्रेशन करवाएं और CPT या CA फाउंडेशन की तैयारी शुरू कर दें। CPT की फुल फॉर्म Common Proficiency Test होती है , लेकिन इसके एग्जाम में बैठने  के लिए प्रतियोगी का 12th पास होना अनिवार्य रूप से माना जाता है। 


12 वी पास करें 

दोस्तों अगर आपने पहले से तय करके रखा है की आपको CA बनना है तो आपको 12 कॉमर्स स्टीम से पास करनी चाहिए। जैसे ही छात्र 12th पास कर लेता है वे CPT के एग्जाम में बैठने के लिए योग्य हो जाता है। 12th में अगर आपके पास कॉमर्स स्टीम है तो एकाउंट्स और maths की तैयारी काफी अच्छी रखें जिससे आप 12th  और CPT में आसानी से पास हो सकें और  Integrated Professional Competence Course (IPCC) में रजिस्ट्रेशन करवा सकें। 


ग्रेजुएशन या B.com करें 

दोस्तों अगर बिना CPT एग्जाम पास किये सीधे  Integrated Professional Competence Course (IPCC) में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आपको बी.कॉम 60% के साथ पास करनी होगी। इसके पश्चात CA बनने की दूसरी सीढ़ी पर पहुँच जाएँगे। यहाँ से अगर आप अच्छी तरह से मेहनत करते है तो आप अगले कुछ सालों के पश्चात अपने आप को CA के पद पर देखेंगे। 


आयु 

CA बनने के लिए प्रतियोगी छात्र की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए और 12th पास अनिवार्य रूप से होना चाहिए। यह सिर्फ अनुमानित है क्यूँकि CA बनने के लिए कोई आयु निर्धारित नहीं है। 


CA बनने के चार मुख्य चरण 

CA बनने के लिए प्रतियोगी छात्रों को चार कठिन और मुख्य चरणों को पास करना होता है, इसके बिना CA बनना नामुमकिन है, यह 4 चरण निम्न प्रकार है। 


  • Foundation Course Or CPT 
  • Intermediate Or IPCC  
  • Articleship
  • Final Examination


CA फाउंडेशन या CPT 

CA फाउंडेशन CA बनने के लिए पहला पड़ाव होता है इसे पहले CPT के नाम से भी जाना जाता है और इसके लिए छात्र 10th पास करते ही रजिस्ट्रेशन कर सकते थे लेकिन वर्तमान में इसे CA फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है और अब इसके Exam में बैठने के लिए 12th पास होना जरूरी है। 


  • CA फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 12th पास छात्र अप्रैल या अक्टुम्बर के दौरान भर सकते है। 
  • यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ तीन सालों के लिए होता है। इस सीमा के दौरान पास नहीं होने पर छात्र को अपना रजिस्ट्रेशन Renew करवाना  होगा। 
  • CA फाउंडेशन की रजिस्ट्रेशन फीस 9000 - 10000 के बीच हो सकती है। 
  • CA फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन के पश्चात पढ़ाई करने के लिए उपयुक्त समय दिया जाता है , जिसके पश्चात छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाता है। 


CA फाउंडेशन के एग्जाम में 2 खंडो में 4 पेपर होते है जो सभी 100 मार्क्स के  होते है इसमें छात्र को कम से कम 40% मार्क्स और सभी पेपर को मिलाकर 50% मार्क्स लाने अनिवार्य होते है। यह पेपर निम्न है। 


  1.  Fundamentals Of Accounting (60 Marks)
  2. Mercantile Laws (40 Marks)
  3. General Economics (50 Marks)
  4. Quantitative Aptitude (50 Marks)

इन सभी पेपर को करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता है।  


CA इंटरमीडिएट कोर्स IPCC (Integrated Professional Competence Course)

जब छात्र CA फाउंडेशन कर लेता है तब वे CA इंटरमीडिएट के आवेदन के लिए योग्य हो जाता है। CA इंटरमीडिएट CA बनने का दूसरा चरण है इसमें CPT पास करने के अलावा छात्र सीधे भी Registration कर सकते है। इसके लिए कॉमर्स स्टीम के छात्रों को बी.कॉम में 55% मार्क्स अनिवार्य होते है और बिना कॉमर्स के छात्रों को बी.कॉम में 60% लाने होते है। 


  • CA इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन 4 साल तक Valid रहता है इसके पश्चात इसे वापस Renew करवाना होता है। 
  • CA इंटरमीडिएट की फीस कुल मिलाकर 25000 - 30000 हो सकती है। 


सेलेब्स या पेपर  

CA इंटरमीडिएट में दो खंडो में कुल 7 पेपर होते है जो 100 मार्क्स के होते है इसमें पास होने के लिए छात्र को सभी पेपर में कम से कम 40% और सभी पेपर में मिलाकर 50% लाने होते है यह सभी पेपर निम्न है। 


1.Accounting – 100 Marks

2.Business (Corporate) Laws Ethics And Communication – 100 Marks

A. Company Law (60 Marks)
B. Other Laws (40 Marks) 

3.Cost Accounting And Financial Management – 100 Marks

4.Taxation – 100 Marks

A. Income-Tax Law (60 Marks) 
B. Indirect Taxes (40 Marks)

5.Advanced Accounting (100 Marks)
6.Auditing and Assurance (100 Marks)

7.Enterprise Information Systems & Strategic Management (100 Marks)


A: Enterprise Information Systems (50 Marks)
B: Strategic Management (50 Marks)

ऐसा माना जाता है 100 में से 10 छात्र ही इसे पास करने में सफल हो पाते है। 


Articleship

जब छात्र CA Intermediate परीक्षा  पास कर लेते है उसके पश्चात छात्र को ITT Course और Orientation Course को पूरा करना होता है। ITT Course क्रमसः 100 घंटो का होता है और Orientation Course क्रमश 35 घंटो का होता है जिसे पूरा करने के पश्चात आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होगा और उसके पश्चात आप जब 3 वर्ष की आर्टिकलशिप की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे आप CA बनने के आखिरी पड़ाव CA फ़ाइनल के लिए ट्रेनिंग से 6 महीने बाद आवेदन कर सकते है। 


CA फ़ाइनल एग्जाम 

दोस्तों अगर आप यहाँ तक पहुँच गए तो अब CA फ़ाइनल एग्जाम को हल्के में न लें क्यूंकि CA बनने के दौरान CA फ़ाइनल एग्जाम सबसे कठिन माना जाता है इसमें आपके द्वारा की गयी सारी मेहनत को देखा जाता है और अगर आप इसे पास कर लेते है तो आपका भविष्य और वर्तमान काफी शानदार हो जाएगा। 


  • CA फ़ाइनल एग्जाम साल में मई और नवंबर में 2 बार होता है। 
  • CA फ़ाइनल एग्जाम के पेपर 2 खंडो में होते है। 
  • CA फ़ाइनल का रजिस्ट्रेशन सिर्फ 5 साल तक होता है अगर आप इसमें आपने CA फ़ाइनल एग्जाम पास नहीं किया तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 
  • माना जाता है CA फ़ाइनल एग्जाम में 100 में से 5 छात्र ही पास हो पाते है। इसलिए जमकर मेहनत करिए और उन 5 छात्र में अपना नाम भी शामिल करें। 
  • CA फ़ाइनल एग्जाम रजिस्ट्रेशन की फीस 22000 होती है। 

 

CA फ़ाइनल एग्जाम पेपर 

CA फ़ाइनल एग्जाम के पेपर दो खंड में 8 होते है जिसे पास करने के लिए छात्रों को हर पेपर में 40% और सभी पेपर में 50% मार्क्स लाने जरूरी होते है। 


  1. Financial Reporting
  2. Strategic Financial Management
  3. Advanced Auditing And Professional Ethics
  4. Corporate And Allied Laws
  5. Advanced Management Accounting
  6. Information Systems Control And Audit
  7. Direct Tax Laws
  8. Indirect Tax Laws


दोस्तों अगर आप इस CA फ़ाइनल एग्जाम को पास कर लेते है तो बस अब आपने अपने भविष्य और वर्तमान को उज्जवल बना  लिया है। इसके पश्चात आपको ICAI में जाना है और रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको Charted Accountant बना दिया जाता है। 


Charted Accountant के कार्य 


  • Charted Accountant लेखाकर्म और लेखापरीक्षा से जुड़े कार्य करता है। 
  • Charted Accountant किसी भी संगठन के Financial Statements तैयार करता है और उसकी समीक्षा करता है। 
  • किसी भी कपंनी के वित्तीय संबधी कार्यों को संभालता है।   
  • Charted Accountant कंपनी के टैक्स और GST आदि से जुड़े कार्य संभालता है। 
  • किसी भी कंपनी विनियमों को Charted Accountant ही संभालता है। 


Charted Accountant की Per Month सैलरी 


दोस्तों मेरे हिसाब से जो मैने आस पास Charted Accountant देखें उनके हिसाब से जब आप नए Fresher होते है तो आपकी सैलरी 50K - 70K और आगे इसमें इजाफा होकर CA की सैलरी 1लाख+ भी हर महीने होती है , यह आपके काम करने की क्षमता और कौशल पर निर्भर करती है।  


FAQ

Charted Accountant बनने में कितने साल लगते है ?

अगर 12th पास करने के पश्चात Charted Accountant बनने की तैयारी करते है तो आपको कम से कम 4 - 5 साल का समय लगेगा। इसके अलावा पहले आप ग्रेजुएशन जैसे बी.कॉम करते है तो आपको 3 साल का समय लगेगा क्यूंकि इसमें आपको CA फाउंडेशन करने की आवश्यकता नहीं होती है।  

 

Charted Accountant बनने के लिए कितने पैसे लगते है ?

अगर आप CA Foundation , CA Intermediate और CA Final Exam तीनों कोर्स की फीस 50k - 60K लगेगी और इसके अलावा आपकी कोचिंग की और आप अपने घर से दूर किसी शहर में CA की तैयारी कर रहे है तो आपका कुल खर्च 2 लाख या इससे ऊपर हो सकता है। 


 निष्कर्ष 

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख CA कैसे बने पसंद आया होगा और आपको CA बनने के लिए आयु ,शिक्षा और फीस के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। दोस्तो CA बनना कठिन जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं इसलिए अपनी मेहनत और आत्मविश्वास को कम न होने। अगर आपको लेख से संबधित कोई भी डॉउट हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों अगर आपके आस पास कोई दोस्त या परिवारजन CA बनना चाहते है लेकिन वे मूलभूल जानकारी से वंचित है तो यह लेख CA कैसे बने उनके पास नीचे दिए हुए सोशल मीडिया जैसे Whatsapp , Facebook और इंस्टाग्राम द्वारा जरूर शेयर करें। 


यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now