नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं , इसी तरह अपने परिवार दोस्तों के साथ होली की बधाई देने के लिए आपको Holi Quotes In Hindi और holi quotes in hindi with images बताई गयी है दोस्तों होली को हिन्दू धर्म के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक माना जाता है जिसे हर वर्ष हिन्दू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
होली के त्यौहार से जुडी कई पुरानी किदवंतिया है जैसे होली को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में और रंगो व भाईचारे वाले त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस लेख में आपको Holi wishes in hindi , Holi Wishes Images , Romantic Holi quotes in hindi और Radha Krishna Holi Quotes in hindi बताई गयी जिन्हें आप होली के त्यौहार पर अपने परिवार दोस्तों के साथ सोशल मीडिया Platform जैसे फेसबुक Whatsapp पर शेयर कर सकते है।
Best Happy Holi Quotes Hindi
1. पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यहीं है यारों होली का त्यौहार
2. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से
हैप्पी होली
3. हर ख़ुशी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके हाथों,
पर सजी रहें,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहें ||
4. होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती ||
5. न जीत का है,
न हार का है,
होली का त्यौहार तो बस प्यार का है ||
6. उड़ने दो रंगों को,
इस बेरंग जिंदगी में,
एक ही त्यौहार ही तो है,
जो इसे रंगीन बनाते है ||
7.
बसंत ऋतू की है बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे है नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ||
8.
प्यार के रंग से भरी पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जाति न कोई बोली
आपको एडवांस में हैप्पी होली ||
9.
मौसम ए होली है,
दिन आए है रंग और राग के,
हमसे तुम कुछ मांगने,
आओ बहाने फाग के ||
10.
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली,
हमारा भी एक रंग मुबारक ||
11.
मथुरा की खुशबु गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध,बरसात की फुहार,
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ||
12.
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी,
कुछ दिनों के बाद होली जाएगी,
अभी से बधाई ले लो वरना,
फिर यह बधाई आम हो जाएगी ||
13.
पूनम की चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चाँदनी बोली,
खुशियों से भर दें सबकी झोली,
मुबारक हो आप सबको 2022 की होली ||
14.
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
इंटरनेट के जरिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले,
होली का रंग भेजा है ||
15.
आई है देखो होली है आई,
संग अपने यह अनगिनत खुशिया है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी तरफ से आप सभी को होली की बधाई ||
Holi Quotes In Hindi - Holi Quotes In Hindi With Images
16.
दिल सपनों से Housefull है ,
पूरे होंगे वो Doubtfull है ,
इस दुनिया में हर चीज़ Wonderfull है ,
पर जिंदगी आप जैसे लोगों से ही Colourful है.....
17. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली ,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली ,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली ......
Holi Quotes & Wishes In Hindi |
18.
की ये बेजुबान से रंग ,
कितना कुछ बोल जाते है ,
इस बेरंग सी दुनिया में ,
कितनी खुशियाँ तोल जाते है ....
19.
हमारी जिंदगी में रंगो की कमी कहाँ है जनाब ,
भगवान ने एक से बढ़कर एक रिश्तेदार दिए है .....
20.
किस - किस को रंग लगाएं हम ,
यहाँ हर कोई पीछे से रंग बदलता है ....
21.
कल जो रंग थे ,
आज वो दाग है ....
Romantic Holi Quotes in Hindi - Holi Wishes In Hindi For Girlfriend
22.
तेरे जिस्म को रंगने की ख्वाहिश नहीं मेरी
मेरा रंग तेरी रूह पर चढ़ जाए,
बस यही तमन्ना है मेरी.......
23.
बिना तेरे मोहब्बत के सब रंग
अधूरा सा लगता है ,
अब तूही बता कौनसा रंग लगाऊं
जो तेरा हो जाउँ
Holi Quotes & Wishes In Hindi |
24.
इस होली गुलाल का असर मुझ पर नहीं हुआ ,
उसके रंगों ने मेरे गालों को जो नहीं छुआ।
25.
अबकी बार होली कुछ
इस तरह मनाये ,
ना तु दिखे ना मै दिखु सब एक
से हो जाए।।
26.
रंगो की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम साथ होते हो तो चेहरा यूं ही गुलाल हो जाता है।
27.
बहुत खेल ली होली तेरी यादों के गुलाल की ,
अब तो हमें तेरे मोहब्बत के पक्के रंग में रंग जाना
है जाना ,
थक गया हूँ करकर दीदार तेरी तस्वीरों का मै इस
कदर ,
अब ठहरकर दो पल बतला भी लो मेरी जाना।
28.
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है ,
तुम्हारा इश्क मैंने यूँ संभाल रखा है....
Holi Motivational Quotes In Hindi - Quotes For Holi In Hindi
29.
उड़ेगा गुलाल
चढ़ेगा जोश
सजेगी महफ़िल
चमकेगा सितारा
बस तू मेहनत कर
30.
रंग भर जाएगा
जिंदगी में होली का
जब मौका मिलेगा
देश की सेवा करने का .........
Holi Quotes & Wishes In Hindi |
31.
ऐसे रंग में रंगने से क्या मतलब
जो कुछ दिन में उतर जायेगा ,
मै तो कामयाबी के रंग में रंगना चाहता हूँ
जो कभी उतरे ही ना .......
32.
एक ही बात
सीखता हूँ मै रंगो से ,
अगर निखरना है
तो बिखरना जरूरी है .....
33.
रंग तो आप सब पर चढ़ेगा ,
बस आप पहचान नहीं पाओगे ,
लोगों की सीरत क्या है ,
रंगने की नियत किया है !
Radha Krishna Holi Quotes in Hindi - Krishna Holi Quotes In Hindi
34.
रंग दे अपने ऐसे रंग में मुझे कान्हा ,
की कोई रंग फिर मुझे ना रंग सकें।
35.
राधा जी बोली श्रीकृष्णा से ,
कान्हा इस शर्त पे खेलूंगी प्यार की होली ,
जीतू तो तुझे पाउ ,
और
हारू तो तेरी हो जाऊं।
Holi Quotes & Wishes In Hindi |
36.
राधा का रंग कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
37.
जग रूठे , सब झूठे कान्हा,
तेरा अंग संग ना छूटे ,
छूटे रंग गुलाल सब छूटे ,
तेरा प्रेम रंग ना छूटे कान्हा।
38.
हे कान्हा इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे ,
कि तू ही मेरा सब रंग हो जाए,
और
बाकि सब बेरंग हो जाए
Holi Quotes In Hindi For Love - Latest Holi Quotes In Hindi
39.
रंगने को तुझे अपने रंग में ,
बेतहाशा सी इच्छा मेरी ,
एक इजाजत मुकम्मल हो जरा ,
कहीं वो रह ना जाए अधूरी।
40.
की होली खत्म हो गयी आज
इंतजार मेरा कायम है ,
मैंने मोहब्बत ही देर आने वाले सक्श से की है।
41.
जमाने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है,
लेकिन मुझे तो रोज ,
रंग देती है यादें तेरी।
Holi Quotes & Wishes In Hindi |
42.
रंग चाहे जो भी हो ,
हरा , गुलाबी नीला या लाल
बस सच्ची मोहब्बत का हो
तेरा हर गुलाल।
43.
ऐसी होली तुम खेलना के ,
मेरी रूह तक तेरा ही हर रंग हो ,
तुम ख्याल रखना ,
तुझ पर किया मेरा यकीन ,
भांग की नशे में ना भंग हो ||
Holi Special Quotes In Hindi - Holi Wishes In Hindi With Images
44.
होली के रंग में बहुत रंग रहे हो तुम ,
इसमें रंग कर अपने असली रंग को छुपा रहे हो तुम ,
ज्यादा खुश मत हो ए इंसान,
ये होली का रंग है ,
इसे तो एक दिन उतर ही जाना है ,
बस इतना बता दें ,
इसके उतरने के बाद अब कौनसा नया रंग चढ़ाना है।
45.
होली की जरूरत किसको है दोस्त ,
यहाँ दुनिया में हर रोज मिल जाते है रंग बदलने वाले।
46.
पानी बचाना है तो साल में 364 दिन बचाए ,
परन्तु होली अवश्य मनाए ,
बदलना है तो अपना व्यवहार बदलिए
त्यौहार नहीं
अब होली में वो बात नहीं है
47.
पुरे मोहल्ले से चंदा माँगना ,
वो रात भर लकड़ी चोर कर लाना ,
वो आधी रात को कोल्ड्रिंक्स की पार्टी,
वो मोहल्ले के दोस्त जो रहते अब साथ नहीं है।
अब होली में वो बात नहीं है।
मेरी तरफ से आप सभी को रंगो और भाईचारे के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकमनाए।
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सभी को Holi Quotes In Hindi पसंद आयी होगी और आप सभी इनके द्वारा अपने सभी परिवारजनों और दोस्तों के साथ होली की शुभकामनाऐं देंगे। आपको जो भी सबसे अच्छी Quotes लगी उसे मेरे साथ इंस्टाग्राम पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अगर आपके पास भी कोई Quotes है तो कमेंट बॉक्स में सभी के साथ जरूर शेयर करें।
Post a Comment