विराट कोहली की जीवनी - Virat Kohli Biography In Hindi

  

 नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में भारत के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जीवनी के बारे में जानेंगे। विराट कोहली से देश - विदेश का हर व्यक्ति परिचित है और उनका फैन भी है , विराट कोहली ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन की बदौलत सचिन तेंदुलकर और MS धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। 

विराट कोहली एक क्रिकेटर होने के अलावा एक लोकप्रिय हस्ती भी है , विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी प्रचलित है इन्होंने भारत में फिटनेस के लेवल को एक नए स्तर तक पहुंचाया। विराट कोहली कामयाबी के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इनके struggle कम लोगो को ही पता है। इस लेख में विराट कोहली की जीवनी के बारे में पूरी तरह से जानेंगे। 


विराट कोहली की जीवनी 


viratkohli-biography-in-hindi
viratkohli-biography-in-hindi


पूरा नाम

विराट कोहली

जन्म

5 नवंबर 1988

जन्मस्थान

नईदिल्ली

निकनेम

चीकू

माता

सरोज कोहली

पिता

प्रेम कोहली

पत्नी

अनुष्का ( बॉलीवुड अभिनेत्री )

 

5 नवंबर साल 1988 में नईदिल्ली के पंजाबी परिवार में प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर में विराट कोहली का जन्म हुआ। विराट कोहली के घर में 5 सदस्य थे और वे सबसे छोटे थे , विराट के पिता प्रेम कोहली एक वकील थे और उनकी माता सरोज कोहली गृहणी थी व भाई विकास और बहन भावना भी विराट से बड़ी थी। विराट ने महज 3 साल की उम्र में ही बल्ला हाथ में थाम लिया था , यह बल्ला जरूर खिलौने का था लेकिन जिन हाथों ने उसे पकड़ रखा था उनसे कई रिकॉर्ड टूटने बाकी थे। 

विराट कोहली के क्रिकेट के प्रति जूनून को उनके पिता ने बचपन में ही भांप लिया था और विराट को 9 साल की उम्र में दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवा दिया था। एकेडमी में राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी। 

:------- R.T.O क्या है और कैसे बने

विराट कोहली का शैक्षिक जीवन 

विराट कोहली दिल्ली के उत्तम नगर में रहते थे और उन्होंने पास में स्तिथ विशाल भारती स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की। विराट खेल के साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छे थे लेकिन विराट कोहली का फोकस क्रिकेट पर ज्यादा था और इस कारण उनके पिता ने विराट को पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट क्लब भी ज्वाइन करवा दिया। विराट क्रिकेट में ही अपना पूरा करियर बनाना चाहते थे इस कारण उन्होंने 12th  के पश्चात ही अपने शैक्षिक करियर को विराम दे दिया। 


विराट कोहली के जीवन का सबसे भावनात्मक क्षण 

विराट कोहली जब 18 साल के थे तब 2006 में Brain Stroke की बीमारी से विराट के पिता प्रेम कोहली का देहांत हो गया था। यह विराट कोहली के लिए काफी भावनात्मक क्षण था , विराट कई इंटरव्यू के दौरान बताते है की उनके पिता ने उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था और आज भी कोहली अपने पिता को याद करते समय काफी भावुक हो जाते है। 


विराट कोहली का क्रिकेट करियर 

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2002 में अंडर -15 में दिल्ली की Polly Umriger ट्रॉफी में खेलने के साथ हुई इस प्रतियोगिता में विराट अपनी टीम के लिए शीर्ष रन स्कोरर साबित हुए और इसी कारण कोहली को अगले साल टीम का कप्तान बना दिया गया था और विराट ने इसमें भी अपना शानदार खेल दिखाया जिसकी बदौलत उन्हें साल 2004 में दिल्ली की अंडर - 17 में चुना गया और दिल्ली की विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में भी विराट का जलवा जारी रहा और उन्होंने एक दोहरे शतक ( 251 * ) की बदौलत 450 रन बना डालें। 

विराट के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 2008 में विराट को अंडर 19 में चुना गया। विराट ने यहाँ पर भी सभी को प्रभावित किया और विराट को अंडर - 19 टीम का कप्तान बना दिया गया। विराट ने अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर - 19 टीम को मलेशिया में हुए वर्ल्ड कप जीत दिलाई , इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जीत दिलाई। 

विराट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारत के श्रीलंका के दौरे में मौका मिला और उन्होंने इसी सीरीज में अपना अर्धशतक भी जड़ दिया। इसके पश्चात विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दिया इससे उन्हें साल 2011 में भारतीय सरजमीं पर हुए वर्ल्डकप में भी जगहें मिली। 

इस तरह विराट ने भारत की अंतरास्ट्रीय टीम में टेस्ट , T 20 और वनडे टीम अपनी जगहें सुनिश्चित कर ली और आज 2021 में वे भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी है। 

विराट कोहली का टेस्ट , टी 20 और वनडे करियर 

  • विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी करियर की शुरुआत 6 नम्बर की पोजीशन से की , शुरुआत में विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा  लेकिन  बाद में इसी सीरीज के आखिरी मैच में विराट ने 116 रन बनाए। 
  • विराट की परिपक्वता का पता तब चला जब भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही ट्रायंगल सीरीज में विराट ने श्रीलंका के 321 रनों के चेस में 133 रनों की शानदार पारी खेली। 
  • विराट को 2012 के एशियाकप में भारत का उपकप्तान बनाया और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183* रनों मैच जिताउ पारी खेली और वहीं से एक चैंपियन विराट कोहली की झलक देखने को मिली। 


नीचे दिखाए सभी आंकड़े 1 जनवरी 2021 तक है। 

:--------- संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

विराट कोहली वनडे , टेस्ट और टी 20 रिकॉर्ड ( बल्लेबाजी )

Detail

Test

ODI

T20

मैच

87

251

85

पारी

147

242

79

नॉटआउट

10

39

21

Runs

7318

12040

2928

सर्वाधिक स्कोर

254*

183

94*

औसत

53.41

59.31

50.48

BF

12740

12912

2115

स्ट्राइक रेट

57.44

93.24

138.43

50

23

60

25

100

27

43

0

4s

820

1130

265

6s

22

124

81

 

विराट कोहली वनडे , टेस्ट और टी 20 रिकॉर्ड ( गेंदबाजी  )

Detail

Test

ODI

T20

मैच

87

251

85

पारी

11

48

12

गेंदे

175

641

146

Runs

84

665

198

विकेट

0

4

4

BBI

-

1/15

1/13

BBM

-

1/15

1/13

औसत

-

166.25

49.50

इकोनॉमी

2.88

160.2

8.13

4w

0

0

0

5w

0

0

0

10w

0

0

0

:------ ENGLISH बोलना कैसे सीखें 

विराट कोहली का आईपीएल करियर 


  • विराट कोहली के आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में हुई जब RCB ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा। 
  • विराट कोहली ने RCB को 2009 में आईपीएल के फाइनल में पहुँचाया था तब टीम के कप्तान अनिल कुंबले थे और उन्होंने विराट की प्रतिभा की काफी सराहना भी की थी। 
  •  विराट ने 2013 म पहली बार आईपीएल में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन किया और पुरे टूर्नामेंट में 635 रन बनाए। 
  • विराट को RCB का कप्तान भी बना दिया और कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक ले गए लेकिन ख़िताब नहीं जीता पाए। 
  • विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन ( 973 ) और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड नाम है , यह कारनामा उन्होंने 2016 में किया था। 


विराट कोहली के रिकॉर्ड्स 


  • विराट कोहली भारत के लिए सबसे तेज वनडे सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज है , विराट ने जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाया था। 
  • विराट आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 
  • विराट ने ODI में सबसे तेज 1000 ,2000 , 3000 ,4000 ,5000 और 10,000 तक रन बनाए है। 

  • विराट सबसे कम उम्र में विश्वकप टीम के कप्तान बने। 


सुर्खियों में विराट कोहली 

विराट कोहली शुरूआती दिनों में काफी विवाद में उलझे रहते थे लेकिन यह सभी से होता है जब वे किसी भी क्षेत्र में नए होते है इसी प्रकार विराट भी करियर के शुरूआती दिनों में विवादों के चलते काफी सुर्ख़ियो में रहते थे। 

ऊँगली विवाद 

विराट कोहली पहली बार विवादों में पहली बार तब आए जब उन्होंने मैच दौरान अपनी बीच की ऊँगली से Crowd की तरफ इशारा किया और इससे जनता को काफी अपमानजनक लगा और इसे क्रिकेट नियम के विरुद्ध मानते हुए विराट की उस मैच की फ़ीस का 50 % भी काट लिया गया। 

BCCI नियम उलंघन 

विराट एक बार मैच के दौरान अनुष्का से चैट कर रहे थे जो नियमों के विरुद्ध है इसके लिए BCCI ने विराट को समझाया और आगे से ध्यान रखने को कहा था। 

इसके अलावा आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में स्मिथ के साथ विवाद के कारण भी विराट काफी सुर्खियों में रहे थे। लेकिन आज हम देख सकते है विराट ने अपने स्वभाव में कितना परिवर्तन किया है और इससे हर कोई उनकी तरफ आकर्षित होता है। 

विराट कोहली के अवार्ड्स 


  • विराट कोहली को 2012 में पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर मिला 
  • विराट को साल 2012 में ही आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड भी मिला। 
  • 2013 में विराट को अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट से नवाजा गया। 
  • 2017 में विराट को राष्ट्रीय सम्मान मिला जिसमें उन्हें पद्मश्री अवार्ड मिला। 
  • विराट को 2018 में सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया। 

वर्तमान में विराट के पास कई राष्ट्रीय सम्मान पुरुस्कार और ICC , BCCI द्वारा प्राप्त अवार्ड है जो उनका , उनके परिवार और देश का नाम रोशन करते है। 

:------ CID और CBI क्या है

विराट कोहली की शादी 

विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से साल 2017 में इटली में शादी की थी। अनुष्का और विराट का अफेयर साल 2013 से चल रहा था इसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी और अब एक दूसरे के जीवनसाथी भी बन गए। वर्तमान 2021 जनवरी में इनके घर नया मेहमान भी आने वाला है जिसकी जानकारी इन दोनों ने सोशल मीडिया पर दी। विराट भी ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से छुट्टी लेकर अनुष्का के साथ है। 


विराट कोहली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

  • विराट कोहली के पिता का देहांत 2006 में हुआ था लेकिन उन्होंने पहले अपनी पारी को खेला उसके बाद अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। विराट आज भी अपने पिता को काफी याद करते है। 
  • विराट अपने लुक और हाथ पर बने टैटू से लाखों युवाओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते है। 
  • विराट अपनी आक्रमक कप्तानी और तेवर के लिए जाने जाते है। 
  • विराट वनडे में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजो में सचिन के बाद दूसरे नम्बर पर है यह जनवरी 2021 तक है।
  • विराट ने भारत में फिटनेस को एक अलग लेवल तक पहुँचाया है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी उनसे काफी प्रेरित है। 


विराट कोहली से मिली सीख 

दोस्तों विराट कोहली जब 18 साल के थे तब उनके पिताजी का देहांत हो गया था और वे एक किराये के कमरे में रहते थे लेकिन उन्होंने  हिम्मत नहीं हारी और निरंतर मेहनत करते रहे और आज आप देख सकते है की विराट किस मुकाम पर है और हर व्यक्ति उनसे काफी कुछ सीख सकता है। 

:--------- गणतंत्र दिवस हिंदी शायरी


 निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको विराट कोहली की जीवनी पसंद आयी होगी और आपको इससे काफी कुछ सीखने को मिला होगा। विराट कोहली की काबिलियत और मेहनत आज उन्हें किस मुकाम पर ले आयी यह आप सभी जानते ही है। इस तरह आप भी मेहनत करते रहे आप भी एक दिन जरूर कुछ बड़ा अचीव करेंगे। 

अगर आपको विराट कोहली की जीवनी अच्छी लगी और आप विराट कोहली के फैन है या आपके आस पास कोई विराट कोहली का फैन है तो उनके पास इस लेख Instagram , Facebook , Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा शेयर करें। 

Note :- यहाँ पर दिखाए सभी आंकड़े 1 जनवरी 2021 तक के है आप इसे जब भी पढ़े तो इस बात का ध्यान जरूर रखें।  धन्यवाद 


------- DIGITAL MARKETING से पैसे कैसे कमाएं 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now