नमस्कार दोस्तों वर्तमान में सभी के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है लेकिन वे सभी सिर्फ इससे टाइमपास करते है तो अगर आप अपने मोबाइल का प्रयोग करते हुए एक अच्छी इनकम करना चाहते है तो इस लेख में आपको १० सबसे अच्छे पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताउंगा जिससे आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते है।
यह सभी पैसे कमाने वाला ऐप एक दम सही है और इनसे आप आसानी से पैसे निकाल सकेंगे और किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट नहीं करना होगा। आपको ऑनलाइन ऐसे तो कई पैसे कमाने वाला ऐप मिल जाएँगे लेकिन उनमें आपसे काम करवा लेंगे लेकिन पैसे नहीं देंगे इसलिए आप यहाँ पर बताये Apps पर काम करें और यह सभी रियल होंगे और मै अपने Payment Proof भी आपके साथ शेयर करूंगा तो आप इस लेख अच्छी तरह से पढ़े और आप इससे अच्छे पैसे कमा पाएँगे।
पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में
10+ सबसे अच्छे पैसे कमाने वाला ऐप - घर बैठे मोबाइल से कमाए हजारों |
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे स्त्रोत यूट्यूब , ब्लॉगिंग और फ्रीलांसिंग को माना जाता है लेकिन इनका एंड्राइड फ़ोन में उपयोग करना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आप पहले कुछ पैसे कमाने वाला ऐप से अच्छी इनकम प्राप्त करें फिर अपने लेवल को भी बढ़ाए। इसमें आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट नहीं करना होता है और घर बैठे कुछ छोटे बड़े काम करने होते है और कम प्रयास में ही आप हर महीने उतने पैसे कमा सकते है जितने आप रात दिन जॉब करके कमा पाते है।
:------- लोको पायलट कैसे बने
किसी भी तरह से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी।
- सबसे पहले आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और अब तो सभी के पास JIO उपलब्ध है।
- अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने है तो आपके पास एक स्मार्टफोन तो होना काफी आवश्यक है। जिसमें आप इन Apps को डाउनलोड करेंगे।
- ऑनलाइन से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको Paytm और गूगल पे की आवश्यकता होगी।
Rozdhan App से पैसे कमाए
Rozdhan App भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद एप्लीकेशन है और वर्तमान में 1करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग भी 4.2 सितारा है जिसे काफी अच्छा माना जाता है।
Rozdhan App से कार्यविधि
- सबसे पहले App को डाउनलोड करें और इसमें Sign - Up करें।
- Sign - Up करते समय रेफरल कोड ( 07GINY ) डाले जिससे आपको 25 रुपए मिलेंगे।
- Rozdhan App में आपको न्यूज़ पढ़ने , Check in और गेम खेलने और रेफरल आदि के लिए Coins मिलेंगे।
- जब आपके Coins 200 रुपए के बराबर हो जाएंगे तो आप उसे Paytm के मध्यम से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Meesho App से पैसे कमाए
Meesho App से आप घर बैठे अपना सेलिंग बिजनेस शुरू कर सकते है। वर्तमान में Meesho App एक बेहतरीन ऑनलाइन एअर्निंग स्रोत बनता जा रहा है क्यूँकि वर्तमान में सोशल मीडिया काफी ,बूम पर है और हर कोई इसका फायदा उठा सकता है इसके लिए आपको Meesho App सबसे अच्छी Opportunity प्रदान करता है।
Meesho App कार्य विधि
- सबसे पहले Meesho App को Download करें
- Meesho App में Sign -- Up करें
- अब जिस भी Product को आपको बेचना है उसे सेलेक्ट करें
- प्रोडक्ट की Images देखें यहाँ पर आपको साड़ी , कुर्ता , कपड़े और कई प्रकार जूते चप्पल मिल जाएंगे।
- अब अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर प्रोडक्ट की इमेज , मूल्य और क्वालिटी दर्शाए।
- अब जैसे ही कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा तो आप उसे Meesho App द्वारा बेच दे और अपना कमीशन अर्जित करें।
- Meesho App द्वारा आप रेफरल द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
:------- R.T.O क्या है और कैसे बने
MPL से पैसे कमाए
MPL एक बेहतरीन गेमिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप गेम खेलकर और Fantacy लीग में prediction करके अच्छे पैसे कमा सकते है। भारत में कई यूजर्स ने MPL से काफी अच्छी कमाई की है इसके प्रूफ हमें कई बार टीवी पर देखने को मिलता है। यूजर्स MPL में 8 ball pool, PUBG, Free Fire, Fruit Ninja और Wcc2 जैसे 40 से अधिक गेम खेल सकते है।
MPL कार्यविधि
- सबसे पहले MPL को डाउनलोड करें
- अब इस App में Signup करें और इसके साथ तुरंत 10 रुपए कमाने के लिए रेफरल कोड ( NC2H6CA8 ) का उपयोग करें।
- अब इसमें आपको क्रिकेट ,फुटबॉल और लूडो के गेम खेलने को मिलते है।
- इसमें एक Fantacy लीग भी है जिसमें आप अपनी प्रेडिक्शन 11 की टीम बना सकते है और अगर आपकी टीम चल जाती है तो आप लाखों रुपए जीत सकते है।
- MPL से पैसे निकालने के लिए आप Paytm , Amazon Pay और UPI का उपयोग कर सकते है।
- अपने परिवार दोस्तों के साथ शेयर करके रेफरल द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
Earn Karo App से पैसे कमाए
Earn Karo App कार्यविधि
- सबसे पहले Earn Karo App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें।
- अब Earn Karo App में ईमेल डालकर Signup करें
- अब आपके सामने Earn Karo App पूरी तरह से Open हो जाएगा और आपको यहाँ पर उपलब्ध सभी ब्रांड नजर आएँगे।
- आपको जो भी प्रोडक्ट खरीदना है उसका कैशबैक भी सामने दिख जाएगा।
- अब जैसे ही आप उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको आपके अकाउंट में पैसे मिल जाएँगे।
- Earn Karo App में आप रेफरल द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
Google Pay से पैसे कमाए
Google Pay कार्यविधि
- सबसे पहले Google Pay को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करे।
- अब अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल से नंबर से रजिस्टर करें।
- Google Pay को बैंक अकाउंट से कनेक्ट करें।
- अब किसी भी रिचार्ज और पैसो का आदान - प्रदान करने के लिए Google Pay का इस्तेमाल करें और कैशबैक अर्जित करें।
- Google Pay द्वारा यूजर्स रेफरल इनकम भी कर सकते है।
:-------- सरकारी टीचर कैसे बने
Paytm First Games से पैसे कमाए
- Paytm यूजर्स को हर रिचार्ज , मनी ट्रांसफर और किसी भी खरीदारी पर कैशबैक प्रदान करता है।
- अगर आपका नेटवर्क काफी बड़ा है तो आप Paytm के Refer & Earn प्रोग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Paytm Mall भी Paytm का एक भाग जिसके दवरा यूजर्स एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता है। इसमें यूजर्स को Paytm के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस पर आपको एक अच्छा कमीशन अर्जित होगा।
- Download Paytm
- Paytm का एक और भाग Paytm First Games से भी यूजर्स अच्छी कमाई क़र सकते है।
- Paytm First Games में यूजर्स गेम खेलकर पैसे कमा सकते है इसके अलावा Fantacy लीग में अपनी टीम उतार सकते है और अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप अच्छी कमाई कर पाएंगे। इसके लिए आपको इसमें कुछ निवेश करना होगा।
- Paytm में आप किसी भी जरिये से पैसे कमाएँगे तो आपका बैलेंस आपके Paytm वॉलेट में ही आ जाएगा।
True Balance से पैसे कमाए
True Balance कार्यविधि
- True Balance को डाउनलोड करें
- True Balance में Signup करें
- अब आपके True Balance का डैशबोर्ड Open हो जाएगा
- अब जो भी बिल जैसे एल्क्ट्रिसिटी बिल , Tata Sky , Gas बिल के साथ रिचार्ज करे और अच्छा कैशबैक अर्जित करें।
- True Balance के रेफरल लिंक को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें और पैसे कमाए।
- True Balance में की हुई सारी कमाई को आपको यहीं पर Use करना होगा।
Taskbuks से पैसे कमाए
- सबसे पहले Taskbuks को डाउनलोड करें
- Taskbuks में Signup और दिए निर्देश पढ़े
- Taskbuks में यूजर्स आसान टास्क पूरे करके और गेम त्व क्विज़ खेलकर पैसे कमा सकते है।
- Taskbuks में आपको ऐसे टास्क मिलते है जिसमे आपको किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है या किसी वेबसाइट में signup करना है , चिंता न करें यह एक दम सुरक्षित है।
- Taskbuks में आप रेफरल द्वारा भी अच्छी कमाई कर सकते है।
- Taskbuks से आप 30 रुपए होने के पश्चात Paytm या रिचार्ज द्वारा पैसे निकाल सकते है।
Viggle से पैसे कमाए
Viggle कार्यविधि
- Viggle को डाउनलोड करें
- Viggle में signup करें
- अब Viggle में गाने सुने और टीवी शो देखें इसके आपको पैसे मिलेंगे।
- Viggle में Answer देकर भी यूजर पैसे कमा सकते है।
- Viggle द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए गिफ्ट कार्ट और शॉपिंग वाउचर का प्रयोग करे।
Google Task Mate से पैसे कमाए
Swagbucks से पैसे कमाए
Swagbucks कार्यविधि
- Swagbucks पर जाए
- Swagbucks में ईमेल द्वारा Signup करें
- अब आपके Swagbucks का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- Swagbucks में यूजर Survey करके , गेम खेलकर , वीडियो देखकर और Polls को पूरा करके पैसे कमा सकते है।
- यूजर्स $5 से $25 तक रिडीम कर सकते है जिसके लिए Paypal ,अमेज़न गिफ्ट कार्ट का उपयोग कर सकते है।
Airtel Payment Banks
Airtel Payment Banks कार्यविधि
- सबसे पहले Airtel Payment Banks को Download करें
- अब App को open करके Sign - Up प्रोसेस को पूरा करें
- अब अपने बैंक अकाउंट से Airtel Payment Banks को लिंक करें।
- आप Airtel Payment Banks द्धारा किए हर रिचार्ज और बिल भरने पर कैशबैक अर्जित कर सकते है।
- इसमें आपको कई Offers और फ्री इंटरनेट वाउचर भी मिलेंगे
- Airtel Payment Banks के रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से भी आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
- आपको अपने दोस्तों के फ़ोन में Airtel Payment Banks डाउनलोड करके Sign - Up प्रोसेस पूरा होते ही पैसे आपके Airtel Payment Banks अकाउंट में आ जाएंगे।
My 11 Circle App
My 11 Circle App कार्यविधि
- सबसे पहले My 11 Circle App डाउनलोड करें
- अब मोबाइल नंबर आदि बेसिक डिटेल डालकर Sign Up करें
- अब आपके सामने जो मैच होने वाले उनकी सूची सामने नजर आएगी।
- सबसे पहले अपने Account में कुछ पैसे Add करें,
- अब जो मैच आपको खेलना है उस पर क्लिक करें ,
- अब आपके सामने 49 और 25 रुपए आदि कई तरह के Contest नजर आएंगे ,
- Join Button पर क्लिक करें और अपनी टीम चुनें
- आप एक टीम से ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते है।
- टीम पूरी होने के पश्चात आपको अपनी टीम के कप्तान और उपकप्तान चुनने है।
- आपको कप्तान के 2x और 1.5x पॉइंट ज्यादा मिलेंगे।
- इसके अलावा आपको इसमें Refer & Earn तरिके से भी काफी पैसे मिलेंगे, इसलिए आप बिना टीम बनाए भी पैसे कमा सकते है।
Post a Comment